एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान मंच हिमाचल प्रदेश की बैठक मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश भाऊ की अध्यक्षता में पंचरुखी में संपन्न हुई
मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश भाऊ ने की अध्यक्षता
Palampur BK SOOD chief editor
एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान मंच हिमाचल प्रदेश की बैठक मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश भाऊ की अध्यक्षता में पंचरुखी में संपन्न हुई ,बैठक को संबोधित करते हुए मंच के प्रवक्ता श्री मंजीत डोगरा ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान मंच की स्थापना वर्ष 2014 में हुई थी तब से ही मंच पूरे विदेश में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाए हुए हैं ,मंच का मानना है कि अगर पूरे देश में एक साथ चुनाव होते हैं तो अपार धन की बचत होगी तथा चुनी हुई सरकार अपने कार्यकाल में पूरी तरह से विकासात्मक कार्य में समय दे पाएंगे। अध्यक्ष श्री रमेश भाऊ ने कहा कि कभी चुनाव तो कभी उपचुनाव बार-बार आचार संहिता लगने के चलते विकास के कार्य पूरी तरह से प्रभावित होते रहते हैं तथा सरकारें लगातार चुनावी मोड में रहती हैं जिसका कारण सरकारों का ध्यान चुनाव जीतने पर ज्यादा होता है तथा जनहित में विकास के कार्य में कम और कई बार विकास के कार्य भी चुनाव के मद्देनजर ही किए जाते हैं अता मंच की स्पष्ट समझ है कि चुनाव का बार बार होना हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली में एक बड़ी विसंगती है आता इसका सुधार अति आवश्यक है मंच ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह किया कि देश में एक साथ चुनाव हो इसके लिए एक न्याय संगत व्यवस्था करें ताकि देश का धन व समय को बचाया जा सके तथा भारतवर्ष का विश्व गुरु बनने का सपना साकार हो सके ।