प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की मन की बात का कार्यक्रम चिम्बलहार मतदान केंद्र 35 के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया

पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा ने लिया हिस्सा

0

बी के सूद मुख्य संपादक

आज प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की मन की बात का कार्यक्रम चिम्बलहार मतदान केंद्र 35 के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय मतदान केंद्र के निवासी एवं पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने विशेष रूप से भाग लिया । कार्यक्रम के उपरान्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने बताया कि यह केन्द्र में श्री नरेंद्र भाई मोदी और प्रदेश में श्री जय राम ठाकुर जी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार का ही आशीर्वाद है जिसके कि चलते चिम्बलहार में 18 करोड रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम बनने जा रहा है , राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत सरकार का कार्यालय यहाँ खुल चुका है , बडा वाटर टैंक बनाकर जल शक्ति विभाग ने यहाँ की पेयजल समस्या का लगभग स्वतः समाधान कर दिया है जबकि पंचायती राज , पशुपालन एवं कृषि मंत्री श्री वीरेन्द्र कंवर जी के अभूतपूर्व सहयोग से चिम्बलहार में पशु चिकित्सालय खुल चुका है इसके अतिरिक्त चिम्बलहार में सुंदर आरोग्य पार्क के निर्माण से सभी भरपूर फायदा उठा रहे हैं । पूर्व विधायक ने बताया कि यही नहीं मन्त्री महोदय ने चिम्बलहार को प्राथमिकता के आधार पर जायका में शामिल करने के विभाग को आदेश दिए हैं। इसी के साथ पूर्व विधायक ने कहा कि चिम्बलहार के प्रवास के दौरान प्रदेश सरकार के उधोग एवं परिवहन मन्त्री श्री विक्रम सिंह ठाकुर जी ने किसानों की ज्वलंत समस्या के दृष्टि गत यहाँ की चमडुल कूहल के बान्ध के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पूरा करने के उपायुक्त महोदय को आदेश दिए थे इसके लिए भी धन स्वीकृ्त हो चुका है जिसका की बरसात के तुरंत बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा । कार्यक्रम में चिम्बलहार मतदान केंद्र के अध्यक्ष कैप्टन जीवन सिंह बूथ पालक चौधरी चुन्नीलाल लाल किसान मोर्चा के सचिव सूबेदार मेजर सुरेश चौधरी पूर्व मंडल महिला मोर्चा अध्यक्षा शोभा पुरी कार्यक्रम के संयोजक श्री रणवीर सिंह इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

Bksood : Chief Editor

Leave A Reply

Your email address will not be published.