इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8बी मेंबने डंपिंग ग्राउंड की वर्षों पुरानीसमस्या से अब लोगों को निजात मिलेगी

0

मोहाली हरिंदर  सिंह गिल

IRT Reporter

Harinder Singh Gill

इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8बी मेंबने डंपिंग ग्राउंड की वर्षों पुरानीसमस्या से अब लोगों को निजातमिलेगी। निगम की ओर से इसडंपिंग ग्रांउड में कूड़े के बड़े-बड़ेपहाड़ों को जमीनी स्तर पर लेवलकिया जाएगा। इसको लेकरनगर निगम की ओर से एकप्राइवेट कंपनी को काम सौंपागया है। इस काम कीशुरुआतसोमवार को नगर निगम केमेयर अमरजीत सिंह सिद्धू औरसीनियर डिप्टी मेयर अमरीकसिंह सोमल व डिप्टी मेयरकुलजीत सिंह बेदी ने करवाई।मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि मोहाली के लोगों कोलंबे समय से डंपिंग ग्रांउड कीसमस्या से निजात दिलाने के लिएमांग की जा रही थी।एक साल के अंदर कंपनी कीओर से कूड़े के पहाड़ को सेग्रीगेटकरके सारे गार्बेज को जमीनीस्तर पर लेवल किया जाएगा।इस दौरान मोहाली इंडस्ट्रीजएसोसिएशन के अध्यक्ष योगेशसागर की ओर से मेयर काधन्यवाद किया गया। डंपिंग ग्राउंडको लेवल करने के प्रोजेक्ट केबारे में मेयर ने बताया कि कंपनीको इस काम के लिए नगर निगम4 करोड़ 35 लाख रुपए देगा ।उन्होंने बताया कि एक साल केअंदर यह समस्या पूरी तरह सेहल हो जाएगी। मेयर ने बताया कि कंपनी की ओर से गार्बेज को सेग्रीगेट कर उसमें से सारा प्लास्टिक अलग कर दिया जाएगा और उसे वहां से शिफ्ट कर दियाजाएगा।इसके अलावा जो मलबा बचेगाउसे नीचे के एरिया में डाल करकूड़े के पहाड़ों को जमीनी स्तरपर लेवल कर दिया जाएगा। मेयरने बताया कि हालांकि डंपिंगग्रांउड इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित

है, लेकिन इसके साथ कुछ एरिया रेजिडेंशियल एरिया का भी लगता है। उन्होंने कहा कि डंपिंग ग्रांउड के चलते जहां इंडस्ट्रियल एरियाकी कंपनियों में काम करने केलिए आने वाले कर्मचारियों कोपरेशानी का सामना करना पड़ता

था। वहीं, रेजिडेंशियल एरिया केलोगों को डंपिंग ग्रांउड की बदबूके कारण परेशानी का सामनाकरना पड़ता था। उन्होंने कहा किरिहायशी एरिया के लोगों की ओरसे कोर्ट में भी इस डंपिंग ग्रांउडकी समस्या से निजात दिलाने केलिए केस दायर किया हुआ है।डंपिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने कीलंबे समय से चल रही मांग इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 में बने डंपिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने लिए यहां के इंडस्ट्रियल एरिया और आस-पास के रेजिडेंशियल एरिया के लोग लंबे समय से मांगकर रहे थे। इसको लेकर उन्होंनेकोर्ट में भी केस दायर किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.