श्री नयनादेवी-कोलांबाला टोबा सड़क मार्ग पर स्थान-स्थान पर खालिस्तान जिन्दाबाद के नारे लिखे जाने की घटना अत्यंत गम्भीर स्वाभिमान पार्टी

0

प्रैस विज्ञप्ति

वीके सूद मुख्य संपादक

Bksood: chief editorI

श्री नयनादेवी-कोलांबाला टोबा सड़क मार्ग पर स्थान-स्थान पर खालिस्तान जिन्दाबाद के नारे लिखे जाने की घटना अत्यंत गम्भीर तथा शांत देवभूमि हिमाचल को अशांत बनाने की साजिश है। स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बलदेव राज सूद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा देश विरोधी ताकतें हिमाचल में सक्रिय हो रहीं हैं तथा सत्ता धारी भाजपा तथा विपक्षी काँग्रेस के नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में कुल्लू – मनाली में वाहरी यात्रियों द्वारा नंगी तलवारें लहरा कर प्रदेश की जनता में दहशत पैदा की है। बलदेव राज सूद ने कहा कि जब इसप्रकार की घटनाएं घटित हो रही होती हैं तो यहाँ का प्रशासन तुरत कार्यवाही क्यों नहीं करता ? उन्होंने कहा कि स्वाभिमान पार्टी प्रदेश सरकार से माँग करती है कि देवभूमि हिमाचल की रक्षा को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की अपराधी प्रवृत्ति बाले यात्रियों का प्रदेश में प्रवेश बन्द किया जाऐ तथा इन घटनाओं की जांच की जाऐ तथा यह सुनिश्चित किया जाऐ कि भविष्य में इसप्रकार की घटना न हो।

Baldev Raj Sood

Leave A Reply