Param Sant Yashpal ji Maharaj (Pujya Bhaisahabji)

परम संत रामपाल जी महाराज का जीवन परिचय

0

बीके  सूद:-सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर

परम संत महात्मा यशपाल जी महाराज का जीवन चरित्र

जन्म : 5 दिसम्बर 1918
समाधि : 3 अप्रैल 2000
या इलाही शाह हो, रहमत में तेरी यशपाल |
राम रघुवर बृजमोहन, वा अता के वास्ते ||
उत्तर प्रदेश में एक जिला है बुलन्दशहर जो एक टीले पट स्तिथ होने से अपनी ऊँचाई के कारण जाना जाता है | वहाँ पूज्य श्री सोहन लाल जी के घर आपका जन्म 5 दिसम्बर 1918 को हुआ | आपके पिताजी कचहरी बुलंदशहर में मुन्सरिम थे | आपने अपनी शिक्षा बुलंदशहर व इलाहाबाद में पूरी की तथा आपने अपने जीवन की शुरुआत पी०एण्ड०टी० विभाग में टेलीग्राफिस्ट के पद से शुरू की तथा अपनी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के कारण डायरेक्टर, टेलीकम्यूनिकेशन के पद से सेवा निवृत्ति ली | आप दिसम्बर 1976 में सेवा-निवृत्त के बाद सत्संग का कार्य ही अंत समय तक गुरु भगवान के निर्देशानुसार करते रहे |
आपको अपने सत्गुरुदेव परम पूज्य परम संत महात्मा बृजमोहन लाल जी के प्रथम दर्शन सन् 1942 में अपने चाचाजी श्री मोहन लाल जी जो सत्गुरुदेव बृजमोहन लाल जी के शिष्य थे, उनके साथ हुए तभी सत्गुरुदेवजी ने आपको अपनी क्षत्रछाया में ले लिया | 16 अगस्त सन् 1946 को Direct Action Day के दिन दंगो को देखकर आपका मन उस समय के वातावरण से वैरागी हो गया तथा आप मनुष्य जीवन की सच्चाई को सोचने पर मजबूर हो गये | मन सही रास्ते की तलाश करने लगा | आप तब कलकत्ता में C०T०O० कार्यालय में कार्यरत थे | किसी प्रकार आप अवकाश लेकर परिवार सहित कष्टमय यात्रा कर मुरादाबाद पहुँचे तथा पूज्य चाचाजी के पूज्य गुरुदेव द्ददाजी महाराज (महात्मा बृजमोहन लाल जी) को पत्र दी गयी सूचना पर अचानक आपका स्थानान्तरण दिल्ली हो गया | इन घटनाओं ने आपको यह विश्वास दिला दिया कि ईश्वर सर्वशक्तिमान है वह कुछ भी कर सकता है |
🌹🌹💐💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹
तभी दिल्ली में आपके छोटे भाई श्री सत्पाल जी भी आ गए, उनके साथ रहने से तथा आध्यात्मिक संपर्क से आपके ह्रदय में परमात्मा के प्रेम का प्रकाश पैदा हुआ और आप भी प्रातः एक घंटा स्वध्याय को देने लगे, नियमित भगवान् राम की पूजा व रामायण, गीता का पठान पाठन करने लगे|
आप जब ध्यान में बैठते तो ध्यान बिल्कुल भी नहीं लगता था | पूज्य सत्पाल जी के साथ इस विषय पर बात-चीत से आपको सत्गुरु की आवश्यकता समझ में आयी तथा श्री बृजमोहन लाल जी साहब की पत्रिका “संत” का अध्ययन भी करने लगे|
इसी बीच आपको सत्गुरुदेव महाराज पूज्य बृजमोहन लाल जी का सिकन्दराबाद सत्संग में आने का समाचार पूज्य चाचाजी श्री मोहन लालजी द्वारा मिला | आप समाचार पाकर अभूत प्रसन्न हुए तथा सिकन्दराबाद पहुँच गये | आपको देखकर पूज्य द्ददाजी महाराज ने फ़रमाया, “बेटा तुम आ गये, खुश रहो, तुम्हारा इंतज़ार था |” आपको दशहरे के दिन 1948 को पूज्य द्ददाजी महाराज ने पूजा सिखाई तथा फ़रमाया कि “शुरू में कष्ट है सह लेना, तुम्हारा आखिर बहुत अच्छा है| तुमने बहुत अभ्यास किया है पर तुम्हे पता नहीं|”
पूजा सीखने के बाद आपको ध्यान आने लगा व आंतरिक धार शरीर में महसूस होने लगी, धीरे-धीरे आपको आध्यात्मिक अनुभव होने लगा तथा पूजा प्राप्त करने के बारह दिन बाद ही पूज्य द्ददाजी महाराज ने आपको लिखा क्या पता परमात्मा तुम्हारे रूप में ही वह बालक हमको दे रहा हो जिसके बारे में हमारे फतेहगढ़ वाले महात्मा जी ने फ़रमाया था कि तुम्हे एक ऐसा प्रेमी मिलेगा जो हमारा तुम्हारा सबका नाम ऊँचा कर देगा | परमात्मा से यही प्रार्थना है कि वह अपना सच्चा प्रेम व ज्ञान प्रकाश प्रदान करे|
पत्र पढ़ने के बाद आपकी ध्यान की अवस्था बहुत गहरी हो गयी| आप हर समय अपने गुरु भगवान् में लीन रहने लगे | आपका गुरु प्रेम आज के साधको के लिए एक प्रेरणा व सबक है | आपकी साधना व गुरु प्रेम के कारण ही आपको पूज्य सत्गुरु देव महात्मा बृजमोहन लाल जी ने केवल दस माह बाद ही जुलाई 1949 में बैअत प्रदान कर दी | आपकी धर्मपत्नी (पूज्य माताजी) को भी गुरु महाराज ने इसी वर्ष बैअत अता फरमाई| आपको स्वप्न में मुक्त आत्माओं द्वारा भी तवज्जह दी गयी | इन स्वप्नों की जब आपने गुरु महाराज को जानकारी दी तब उन्होंने फ़रमाया था कि जब गुरु से प्रेम बढ़ जाता है तब दोनों आत्माए एक हो जाती है, तब मुक्त आत्माओं के दर्शन होते है |
4 जून 1951 को परम पूज्य द्ददाजी महाराज (महात्मा बृजमोहन लाल जी) ने आपको पूर्ण इजाज़त देते हुये फ़रमाया था | इस अज़ीज़ से बहुत उम्मीदे है जहाँ जायेगा नया सत्संग कायम करेगा, मालिक ने चाहा तो अज़ीज़ की तवज्जो में वह कशिश पैदा होगी कि संपर्क में आये कठोर से कठोर ह्रदय में प्रभु-प्रेम की लहर पैदा हो जायेगी | परमात्मा चाहेगा तो अज़ीज़ से मिशन को काफी तरक्की मिलेगी | इश्वर मालिक है | परम पूज्य माताजी (धर्मपत्नी जी) के विषय में आपने फ़रमाया था कि आप इन्हें क्या समझते है, बड़ी-बड़ी मंजिले जो अच्छे-अच्छे योगियों को दुर्लभ है पार कर ली है, पूर्ण ज्ञानी है पर जुबान नहीं है |
17 जनवरी 1955 को परम पूज्य परम संत महात्मा बृजमोहन लाल जी ने बम्बई में पूर्ण समाधी ले ली | तब यह लगने लगा कि आगे क्या होगा | गुरु देव के शरीर छोड़ने से आप विरक्त से हो गए तथा संसार नीरस लगने लगा | उस समय आप जबलपुर में सत्संग कराते थे | आपने सभी सत्संगी भाईयो से कहा कि भई अब तो वे गये, सब अपने-अपने घरो पर बैठकर उनका बताया अभ्यास करते रहे | दो दिन के बाद ही आपको लगा कि जैसे वह (गुरु देव) आये (निर्वाण के बाद) और उन्होंने आपको झकझोर दिया और नाराज़गी के साथ कहा कि क्या तू मेरा काम नहीं करेगा | इस घटना से आपको यकीन हो गया कि परम पूज्य सत्गुरुदेवजी मौजूद है | आप सभी सत्संगी भाइयो के यहाँ गये और कहा कि रविवार का सत्संग जैसा होता था, होता रहेगा | जनवरी 1956 में उनकी बरसी पड़ी | आपको पत्र भी मिला | आपका वहाँ जाने का इरादा न था परन्तु आपकी परिस्थितियाँ ऐसी हो गयी कि आपको बम्बई जाना पड़ा | श्री मित्तल साहब जो आपके गुरु भाई थे, उनको स्वप्न में दर्शन हुये कि आप पूज्य गुरुदेव जी को लिवा कर ला रहे है | इससे आपको आत्मिक बल मिला और बम्बई में निर्वाण उत्सव के कार्यक्रम को आपने संपन्न कराया |
Anup sood

Leave A Reply

Your email address will not be published.