ओर्थोनोवा अस्पताल जालंधर में कूहले का सफल आपरेशन

0

BkSood Chief Editor

Bksood: Chief Editor

ओर्थोनोवा अस्पताल जालंधर में कूहले का सफल आपरेशन

जालंधर शहर के ओर्थोनोवा अस्पताल के हड़ियों के मशहूर डा. हरप्रीत सिंह ने किया एक और सफल आपरेशन। बता दें कि ट्रक ड्राइवर जो कि कूहले के दर्द से बहुत परेशान था, वह न तो चल सकता था और न ही उठ बैठ सकता था। अभी इस ट्रक ड्राइवर की उम्र भी कुछ ज्यादा नहीं थी, इतनी कम उम्र में वह कूहले की दर्द से बहुत परेशान था। उसने बताया कि वह बहुत जगहों से बहुत सारी दवाइयां खा चूका था, लेकिन कहीं से भी उसे दर्द से आराम नहीं मिल रहा

था। फिर किसी रिश्तेदार ने उसे जालंधर के ओर्थोनोवा अस्पताल के डा. हरप्रीत सिंह से मिलने के कहा। डा. हरप्रीत सिंह से मिलने के बाद उन्होंने अत्याधुनिक सेरामिक तकनीक से मरीज का कूहला बदलने का सफल आपेरशन किया। अत्याधुनिक सेरामिक तकनीक से आपरेशन करवाने के बाद अब मरीज़ बिलकुल स्वस्थ है और पहले कि तरह अब वो अपने दिनचर्य के काम कर रहा है और ट्रक भी चला रहा है। बताने योग है कि घुटने औरकूहले बदलने के माहिर डा. हरप्रीत सिंह का नाम चिकित्सा जगत में बड़ी इज्जत-सम्मान से लिया जाता है। हिमाचल के लोगों को भी इस हॉस्पिटल में सुविधा मिलने से काफी सहूलियत हो रही है।

adv

Leave A Reply

Your email address will not be published.