शिक्षकों ने रात को सिद्धू का घर घेरा सुबह शिक्षा बोर्ड का गेट किया बन्द
पंजाब सरकार के खिलाफ लंबे समय से संघर्ष कर रहे कच्चे अध्यापकों का आंदोलन अब और उग्र होता जा रहा है।
मोहाली:-हरिंदर गिल
पंजाब सरकार के खिलाफ लंबे समय से संघर्ष कर रहे कच्चे अध्यापकों का आंदोलन अब और उग्र होता जा रहा है।
धक्का-मुक्की में महिला टीचर हुई बेहोश, मगर नहीं खुलने दिया गेट, शाम को बोर्ड के चेयरमैन समझाने पहुंचे, लेकिन वे नहीं माने पंजाब सरकार के खिलाफ लंबे समय से संघर्ष कर रहे कच्चे अध्यापकों का आंदोलन अब और उग्र होता जा रहा है। अध्यापकों ने मंगलवार रात को कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के घर को घेरने की कोशिश की गई तो सुबह पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के विद्या भवन का गेट जबरन बंद कर दिया। इस दौरान पुलिसऔर अध्यापकों के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई और एकअध्यापिका बेहोश हो गई। सुबहसे लेकर शाम तक गेट के आगेही अध्यापक डटे रहे। शाम को शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. योगराज शर्मा उन्हें मनाने के लिए पहुंचे लेकिन यह नहीं माने। इनका कहना था कि एजुकेशन सेक्रेटरी कृष्ण कुमार गेट से बचकर निकल जाते हैं इसलिएउन्होंने शिक्षा बोर्ड का गेट बंदकिया है। सवेरे से ही अध्यापकोंने शिक्षा बोर्ड के पास एकत्र होनाशुरू कर दिया जो एक तरफपहले धरने पर बैठे थे।जैसे ही कर्मचारी ऑफिस पहुंचने लगे तो शिक्षक गेट बंद करने लगे जैसे ही बोर्ड का कामकाज शुरू होने लगा और कर्मचारी आने
लगे तो ये अध्यापक एकाएक •बोर्ड के मुख्य गेट को बंद करने में जुट गए। इस दौरान इनकी पुलिस कर्मियों के साथ काफी धक्का-मुक्की हुई और बैरीकेड्सतक इन्होंने उठाकर के फेंक दिएथे। धक्का-मुक्की के बीच एकमहिला टीचर बेहोश भी हो गईजिसे बाद में उपचार के लिएअस्पताल में दाखिल करवायागया। गेट को कर्मचारियों नेपुलिस की इस धक्का-मुक्कीके बावजूद बंद कर दिया और के सभी गेट के आगे धरने पर बैठ गए और पुलिस भी वहीं पर तैनात कर दी गई। देर शाम तक इन्होंने गेट नहीं खोला और कर्मचारी भी परेशान होते रहे।आखिरकार शाम को पंजाबस्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन उन्हें मनाने के लिए पहुंचे और कहा कि वे इस गेट को छोड़कर दूसरे गेट पर बैठ जाएं। अध्यापक नहीं माने उन्होंने साफ कर दिया कि उनका बोर्ड के साथ कोई संघर्ष नहीं है। उनका संघर्ष शिक्षा विभाग के साथ है इसलिए पर इस गेट पर धरने पर बैठे हैं। क्योंकि सेक्रेटरी एजुकेशन इस गेट से होकर निकल जाते हैं !