लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह

सोलन पुलिस ने कहा कुछ दिनों तक अगर जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले । भारी बारिश की चेतावनी।

0

Vijay Sood senior journalist Solan

सीनियरजर्नलिस्ट

सोलन पुलिस

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने के कारण हिमाचल में जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जिससे यातायात बाधित हो रहा है। अधिक बारिश होने के कारण नदी नालों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है, ऐसे में नदी नालों के आसपास जाना भी खतरनाक हो सकता है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (चंडीगढ़, सोलन शिमला मार्ग ) का कार्य भी प्रगति पर है और अधिक बारिश होने की वजह से नेशनल | हाईवे पर जगह जगह भूस्खलन हो रहा है व इस सन्दर्भ में मौसम विभाग द्वारा भी अगले तीन दिन के लिए | हिमाचल में Red Alert घोषित किया गया है। अतः सोलन पुलिस बाहरी राज्यों से शिमला, कुफरी तथा | चायल की तरफ आने वाले पर्यटकों व आम जनता से अनुरोध करती है कि आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले, अन्यथा अपनी यात्रा स्थगित कर दें। किसी भी आपातकाल की स्तिथि में निम्न नम्बरों पर सोलन पुलिस को सूचित करें: 01792223836,223840, 100

आपका जीवन सुरक्षित रहे, आपकी यात्रा शुभ हो !

!! सोलन पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है !!

Sp solan

Bksood Chief Editor

Leave A Reply

Your email address will not be published.