बैजनाथ क्षेत्र के खड़ानाल गांव के निवासी कमल कुमार की एक और उत्कृष्ट कलाकृति
इंजीनियर कमल कुमार को मिल मिल चुका है भीमराव अंबेडकर पुरस्कार व अन्य कई पुरस्कार
बीके सूद चीफ एडिटर
पपरोला के कमल कुमार को डा. भीमराव अम्बेदकर अवार्ड अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पिक दिवस पर वर्चुअल माध्यम से डा. भीमराव अम्बेदकर अवार्ड 2020-21 का आयोजन किया गया। इसमें खेल संस्कृति, कला व शिक्षा से जुड़े देशभर के 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इसमें प्रदेश के पपरोला से संबंध रखने वाले प्रसिद्ध चित्रकार कमल कुमार भी शामिल थे।
पपरोला के खड़ानाल गांव के निवासी कमल कुमार आई.टी.बी. पी. में डिप्टी कमांडेंट हैं जिन्हें डा. भीमराव अम्बेदकर राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उन्होंने लाल किले की कलाकृति बनाकर फिर से एक बेहतरीन कलाकार होने का परिचय प्रस्तुत किया है उनकी कलाकृतियों में केवल जान नहीं होती यह साक्षात रुप से बोलने का प्रयास करती हैं।