सीएम जयराम ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, 6% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया

0

बी के सूद मुख्य संपादक

Bksood chief editor

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जुलाई 2021 से मिलेगी महंगाई भत्ते की किस्त जारी होगी। कोविड काल में किस्तें फ्रीज करने की वजह से महंगाई भत्ता एक जनवरी 2020 से 1 जुलाई 2021 तक लंबित है।

कर्मचारियों को डीए देने वाला हिमाचल अब आदरणीय राज्य में आ गया है कुछ राज्यों को छोड़कर बाकी के राज्यों ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की किस्त जारी करनी शुरू कर दी है

खालिस्तान समर्थकों की धमकियों के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के सेरी मंच से शान से तिरंगा लहराया। 75वें राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के ढाई लाख सरकारी कर्मचारियों और सवा लाख पेंशनरों को महंगाई भत्ते (डीए) की छह प्रतिशत किस्त जारी करने का एलान कर बड़ा तोहफा दिया है। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की किस्त जारी होगी। कोविड काल में किस्तें फ्रीज करने की वजह से महंगाई भत्ता एक जनवरी 2020 से 1 जुलाई 2021 तक लंबित है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के वीरों का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता। कोविड काल में भी प्रदेश का विकास नहीं रुका। वैक्सीनशन में हिमाचल देश में पहले नंबर पर है। इसके लिए सभी कोविड वारियर बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाला पहला प्रदेश बने, हम इस ओर अग्रसर हैं। सत्ता संभालने के बाद बदले की भावना से काम नहीं किया। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितकारी सरकार है। तथा सरकार से आग्रह किया कि वह लंबित मांगे भी शीघ्र पूरी करें

राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.