बी के सूद मुख्य संपादक
स्वाभिमान पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रमेश भाऊ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक ग्वालचक्का वनोटू (राजपुर) में सम्पन्न हुई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने पालमपुर उपमंडल की चार विधान सभा क्षेत्रों, पालमपुर, सुलह,जयसिंहपुर तथा बैजनाथ में संगठन को वूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए कार्य का विभाजन किया। पालमपुर उप जिला अध्यक्ष श्री जगजीत चन्द कटोच जी को हर विधानसभा में 100-100 कार्यकर्ताओं की सूची बना कर उन्हें बूथ स्तर तक संगठन खड़ा करने की जिम्मेदारी दी गई । जिला उपाध्यक्ष डॉ एसडी सांख्य जी को सेवा निवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पार्टी से जोड़ने का कार्य सौंपा गया। वालमुन्दक जी को पंचायतों के वर्तमान एवं पूर्व प्रधानों से सम्पर्क करने तथा जिला अध्यक्ष रमेश भाऊ ने जिला के लम्बरदारों को जोड़ने का कार्य अपने जिम्मे लिया। प्रदेश मंत्री डा स्वरूप सिंह राणा को सदस्यता तथा अर्थ व्यवस्था का कार्य सौंपा गया।
बैठक में लघु जिमीदारों जिनकी जमीने मुजारा एक्ट में चलीं गई थी उन्हें उचित मुआवजा दिए जाने की पैरवी करने का निर्णय किया गया।