शानदार जीवन के लिए अति आवश्यक है अध्यात्म- सुरेश भैया जी महाराज

पालमपुर हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रवास के दौरान परमसंत महात्मा सुरेश भईया ने सैंकड़ों गृहस्थियों को दिये खुशहाल व सम्पन्न जीवन जीने के टिप्स

0
बीके सूद मुख्य संपादक

शानदार जीवन के लिए अति आवश्यक है अध्यात्म- सुरेश

पालमपुर हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रवास के दौरान परमसंत महात्मा सुरेश भईया ने सैंकड़ों गृहस्थियों को दिये खुशहाल व सम्पन्न जीवन जीने के टिप्स

पालमपुर

आज के युग में हर आदमी छोटा हो या बड़ा, किसी ना किसी समस्या में उलझा है। एक सर्वे के अनुसार अमेरिका जैसे विकसित देश में भी 90 प्रतिशत व्यक्ति नींद की गोली खाकर सोते हैं। हर व्यक्ति बैलेंसड लाइफ के लिए तरस रहा है। जीवन को सुन्दर, सफल व सन्तुलित बनाने के लिए ईश्वर का आराधन अति आवश्यक है और यह सिर्फ व सिर्फ अध्यात्म व मेडिटेशन से ही सम्भव है। यह बात अखिल भारतीय संतमत सत्संग (पंजीकृत) दिल्ली से आए मुख्य संरक्षक परमसंत महात्मा सुरेश भईया जी ने अपने दो दिन के पालमपुर के प्रवास व अपने जन्मदिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए गृहस्थियों से कही। उन्होंने बताया कि आज के आधुनिक युग में जहाँ बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, वहीं हर व्यक्ति तनाव में भी है। लोग छोटी-छोटी बातों पर सुसाईड जैसे कदम उठा देते हैं। उन्होंने बताया कि सन्त कबीर जी ने कहा है कि ” कबीरा हरि की भक्ति कर तज विषया रस चोंच, बार बार ना पाईये मनुष्य जन्म की मौज” अर्थात कबीर जी कहते हैं कि हमें सारे विषय रस त्याग कर, उस परमपिता परमात्मा की भक्ति करनी चाहिए, क्योंकि हमारा जन्म 84 लाख योनियों के बाद मनुष्य योनी में हुआ है, इसलिए हमें सब काम करते हुए, गृहस्थ में रहते हुये, ईश्वर का धन्यवाद व पूजा करनी चाहिए। हमारे सन्तों ने गृहस्थ में रहते हुए कैसे 24 घण्टे ईश्वरमय बनाने हैं, उसके लिए “आनंद योग- ए डिवाइन साईंस” नाम से एक कार्यक्रम तैयार किया है। इस कार्यक्रम को अखिल भारतीय संतमत सत्संग के ब्रह्मलीन परमपूज्य परमसंत महात्मा यशपाल जी ने विश्व कल्याण हेतु तैयार किया है। इस कार्यक्रम में आपको छोड़ना कुछ भी नहीं है, बस एक चीज़ अपने जीवन में जोड़नी है, वह है उस परमपिता परमेश्वर, वाहेगुरू, अल्लाह या गॉड का नाम। इसलिए इस विद्या को इति मार्ग साधना या पाथ ऑफ ऐडिशन भी कहते हैं।

उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए साधकों से आवाह्न किया कि अगर इस विद्या को आप सभी लोग अपना लें तो आप लोग अपने साथ साथ समाज का भी कल्याण कर सकते हैं और आप लोगों द्वारा अध्यात्म व आनंद योग का प्रचार ही मेरे जन्मदिवस पर आप सभी की ओर एक अमूल्य उपहार होगा। इस साधना की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे कार्यक्रम साधना चैनल पर सुबह 6 से 6.20 पर तथा यू ट्यूब पर आनंद योग चैनल पर भी देख सकते हैं। इस कार्यक्रम में पूरे भारत से साधक लोग शामिल हुए और उन्होंने कोविड नियमों का पालन करते हुए ध्यान साधना का आनंद लिया।

इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा से रिटायर्ड सचिव एचडी वर्मा, शिमला से एएन शर्मा, बंगाणा से सुभाष मोदगिल, दिल्ली से अवधेश भईया, ममता गोयल, निर्मल गोयल, मुदित गोयल व बहन शोभा, माधव व सुमेध भईया, अन्ना साहनी, हिमांशु व प्रनेय, पालमपुर से घनश्याम जमवाल, अनुज व अनूप सूद, राकेश उपाध्याय, मण्डी से लोक निर्माण विभाग से रिटायर्ड सोहन लाल गुप्ता इत्यादि विशेष रूप से भाग लिया और गीत संगीत के साथ अपने सद्गुरूदेव परमपूज्य सुरेश भईया जी का जन्म दिन खूब हर्षोल्लास से मनाया।
फोटो – पालमपुर के साधक का परमसंत महात्मा सुरेश भईया जी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.