हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 21 आईपीएस और तीन एचपीएस अफसरों को इधर से उधर किया है।

एसपी कांगड़ा के पद पर खुशाल चंद शर्मा नियुक्त हुए हैं,

0

बीके सूद चीफ एडिटर

Bksood chief editor

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 21 आईपीएस और तीन एचपीएस अफसरों को इधर से उधर किया है। प्रोबेशन पर चल रहे पांच आईपीएस अफसरों को भी नियुक्ति दी है। शिमला, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर और किन्नौर जिलों के अलावा पुलिस जिला बद्दी के एसपी को बदला गया है।

एसपी कांगड़ा के पद पर खुशाल चंद शर्मा नियुक्त हुए हैं, जबकि मोनिका भुटूंगरू एसपी शिमला होंगी।

आकृति एसपी हमीरपुर, साजू राम राणा एसपी बिलासपुर, वीरेंद्र शर्मा एसपी सोलन, ओमापति जम्वाल एसपी सिरमौर और अशोक रतन एसपी किन्नौर नियुक्त किए हैं। एसपी शिमला मोहित चावला को पुलिस जिला बद्दी में एसपी तैनात किया गया है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन कमांडेंट पहली आईआरबी बनगढ़ ऊना, डॉ. वीरेंद्र सिंह तोमर कमांडेंट पांचवीं आईआरबी बस्सी, रंजना चौहान एसपी लोकायुक्त शिमला, अंजुम आरा एसपी राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो शिमला, रोहित मालपानी को एसपी साइबर क्राइम (सीआईडी) शिमला लगाया गया है।

दिवाकर शर्मा को एसपी पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह, साक्षी वर्मा को पुलिस मुख्यालय शिमला में एआईजी, डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन एसपी एसआईयू राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो शिमला, अभिषेक यादव कमांडेंट एचपी सशस्त्र पुलिस बल जुन्गा, विवेक कुमार एएसपी मंडी, सृष्टि पांडे एएसपी कांगड़ा, एसडीपीओ नालागढ़, पदमचंद एसपी (क्राइम) सीआईडी शिमला, संदीप कुमार धवल सहायक पुलिस महानिरीक्षक टीटीआर शिमला, भीष्म ठाकुर डीएसपी (एलआर) पुलिस मुख्यालय और शेर सिंह को डीएसपी चौथी आईआरबी जंगलबेरी हमीरपुर तैनात किया गया है।

कांगड़ा जिला के एस पी विमुक्त  रंजन की सेवाओं के बारे में कांगड़ा पुलिस ने कहा कि: जिला कांगडा मॆं दो वर्ष तक अपनी बेहतरीन सेवायें प्रदान कर अद्भुत कार्यशैली के धनी, परिश्रम शील, सम्वेदनशील तथा अपने मातहतों के दर्द व समस्या को समझने वाले पुलिस अधीक्षक कांगडा श्री विमुक्त् रंजन सदैव ही याद रखे जाएँगे। अपने कार्यकाल के दौरान, विशेष तौर पर कोरोना महामारी की विभीषिका मॆं उन्होंने जिस मुस्तैदी और कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया वो उन्हें विशेष बनाती है। अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वविवेक से कार्य करने की जो स्वतन्त्रता वो देते हैं वो फ़ोर्स कि कार्यक्षमता को बढाती है। कोरोना से संक्रमित कर्मचारियों के लिए जो चिंता उन्होंने दिखाई वैसी तो घर के सदस्य भी नहीं करते। कुल मिलाकर एक आदर्श अधिकारी के गुणों से युक्त हैं आप। आपके साथ कार्य करने वाला हर व्यक्ति आपको सम्मान की दृष्टि से देखता है। आमजन के लिए सदैव आप् उपलब्ध रहे तथा लोगों की समस्याओं के प्रति आपका दृष्टिकोण सदैव समाधान केंद्रित रहा। कांगडा पुलिस आपकी बेहतरीन सेवाओं के लिए ह्र्दय से आपका आभार व्यक्त करती है तथा नई जिम्मेदारी के लिए अपनी शुभकामनाऐं देती है।

राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.