भलेड़ नगरी में खुली सैनिक कैंटीन एसडीएम ने किया शुभारंभ

आसपास के लोगों को मिलेगी काफी सुविधा

0

बीके सूद चीफ एडिटर

Bksood Chief Editor

पालमपुर, 13 अगस्त :- ग्राम पंचायत नगरी के भलेड़ में सैनिक कैंटीन का शुभारंभ एसडीएम दग्ध डॉ अमित गुलेरिया ने किया।
सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से खोली गई इस कैंटीन में सभी प्रकार खाद्य एवं अन्य उत्पाद उपलब्ध बाजार से सस्ते दामों पर आम आदमी के लिये उपलब्ध होंगे ।
गुलेरिया ने सैनिक कैंटीन खोलने के संतोष कुमार धीमान के परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि नगरी जैसे ग्रामीण क्षेत्र में कैंटीन खुलने से नगरी और आसपास की पंचायतों के लोगों को मल्टी ब्रांड उत्पादन घर के नजदीक कम रेट पर उपलब्ध होंगे।

Leave A Reply