19 वर्षीय युवती नेहा ने किया जीवन का पहला सफल रक्तदान, जोनल हॉस्पिटल में गर्ववती महिला के लिए एमरजेंसी में दिया जीवनदान
19 वर्षीय युवती नेहा ने किया जीवन का पहला सफल रक्तदान
जोनल हॉस्पिटल में गर्ववती महिला के लिए एमरजेंसी में दिया जीवनदान
कुल्लू
जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में इन दिनों रक्त की कमी चल रही है जिस कारण हर रोज रक्तदाता रक्त संग्रहालय पहुंचकर रक्तदान कर मरीजों को जीवनदान दे रहे हैं ।
ऐसा ही एक मामला जिला कुल्लू के जोनल हॉस्पिटल में आज आया जब एक गर्भवती महिला को रक्त की आवश्यकता पड़ी ऐसे में जिला कुल्लू की रहने वाली युवती नेहा ने अपने जीवन का पहला रक्तदान कर मानवता की सेवा में एक वेशकीमती मिसाल पेश की है।
गौर रहे नेहा स्वास्थ्य विभाग के आशा वर्कर लीना की की सुपुत्री हैं और नेहा का सपना एक स्वास्थ्य कर्मी बन अपनी सेवाएं देने का है , नेहा का हिमोग्लोबिन 13: 5 ग्राम रहा और जब यह बात नेहा के पास पहुंची वह तुरंत हॉस्पिटल पहुंची और रक्तदान कर दो जिंदगियों को जीवनदान दिया साथ में सभी युवा वर्ग से नेहा ने अपील की है कि वह समय-समय पर रक्तदान जरूर करें रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता इसके फायदे ही होते हैं और अनजाने में हम एक ऐसे व्यक्ति की मदद करते हैं और उसको जीवन दान देते हैं जिनसे कभी हमारा परिचय ही नहीं होता है नेहा के इस जज्बे के लिए रक्त संग्रहालय कक्ष के अधिकारी व स्टाफ ने बधाई दी।