रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सामाजिक संस्था री इमेजिन ज़िंदगी के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर हुए सम्मानित , 75 बार के रक्तदानी दिवंगत शमशेर ठाकुर को किया समर्पित सम्मान, अब तक स्वयं भी 29 बार रक्तदान कर चुके हैं, साल 2012 से अब तक अनेकों जगह 20 हज़ार यूनिट से अधिक रक्त ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR

रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सामाजिक संस्था री इमेजिन ज़िंदगी के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर हुए सम्मानित

75 बार के रक्तदानी दिवंगत शमशेर ठाकुर को किया समर्पित सम्मान

अब तक स्वयं भी 29 बार रक्तदान कर चुके हैं

साल 2012 से अब तक अनेकों जगह 20 हज़ार यूनिट से अधिक रक्त ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया

BHUNTAR (KULLU)

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

MUNISH KOUNDAL

सामाजिक संस्था री इमेजिन ज़िंदगी के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए आज लला मेमे की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर जनजातीय भवन भुंतर में आयोजित भव्य आयोजन में मुख्यातिथि व फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया ।

क्रिस ठाकुर ने बताया कि यह सम्मान अब तक का सबसे विशेष सम्मान मिला है जो उनके आध्यात्मिक गुरु लला मेमे जो भगवान शिव के परम भक्त थे और उन्होंने अपना जीवन लोगों के कष्ट को दूर करने में समर्पित कर दिया था और आज उनके पुण्यतिथि पर यह सम्मान मिलना अपने आप मे गौरव की बात है और यह मान सम्मान में हमारे रक्तदान के क्षेत्र में 75 बार के रक्तदानी दिवंगत शमशेर ठाकुर को समर्पित करता हूँ क्योंकि वह एक ऐसे शख्सियत थे जिन्होंने गुरु जी की तरह लोगों को खुश रहना सिखाया और हज़ारों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं और आजीवन रहेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.