बुढामल कैसल में “हौंसलों की उड़ान” में पंजाब सिंह सम्मानित
39 वर्ष से लगातार एमडीआरटी है वहीं 21 बार कोर्ट ऑफ टेबल तथा 3 बार टॉप ऑफ दी टेबल अंतराष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त कर चुके है पंजाब सिंह
भारतीय जीवन बीमा निगम उपभोक्ताओं को आर्थिक सुरक्षा कवच प्रदान कर रहा है। यह बात पालमपुर के बुढामल कैसल में “हौंसलों की उड़ान” जागरुकता सेमिनार-2023 को संबोधित करते हुए बिहार से पधारे मुख्य वक्ता व कोरपोरेट क्लब के संस्थापक सदस्य पंजाब सिंह ने कहीं।
सेमिनार को संबोधित करते हुए पंजाब सिंह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को बीमा पॉलिसी प्रदान कर उनकी व उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने का बड़ा दायित्व अभिकर्ताओं के जिम्मे है।
उन्होंने कहा कि एलआईसी के माध्यम से देश भर में 30 करोड़ से अधिक लोगों को बीमा सुरक्षा प्रदान की गई है। वहीं अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर लोगों को जीवन बीमा के बारे में जागरुक किए जाने की जरुरत है।
इस दिशा में अभिकर्ताओं को काम करना चाहिए तथा प्रत्येक नागरिक को जीवन बीमा प्रदान करने का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए।
उन्होंने एलआईसी के आकर्षक प्लान जीवन लक्ष्य, जीवन आनंद, जीवन तरुण, जीवन उमंग तथा प्लानस के बारे में अभिकर्ताओं को विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इन प्लानस के माध्यम से उपभोक्ताओं को बच्चों की शिक्षा, बुढापे में मदद के लिए रिटायरमेंट प्लान, कन्यादान योजना, स्वास्थ्य बीमा, के माध्यम से लाभान्वित किया जा सकता है। उन्होंने अभिकर्ताओं को मिशन मिलियन व चलो धर्मशाला प्रतियोगिता के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने आशा जताई कि सभी अभिकर्ता इस वित्तीय वर्ष में अपने तय लक्ष्यों को हासिल करेंगे। इस अवसर 6 शाखाओं से विकास अधिकारी मनोज कंवर,धर्मपाल कश्यप,संजीव गोयल,शम्भू कौंडल, विक्रम कौंडल,विवेक वर्मा,परमजीत सिंह,रोहित चम्बयाल,शमशेर पठानिया, परविंदर सिंह,संजीव डोगरा,गौरव थापा,आयुष व्यास,संजीव दारोच,एस के अरोड़ा, मुनीश, संदीप, चंद्रशेखर, कार्यक्रम आयोजक संजीव आनंद व तेजिंदर भरिज के अलावा प्रदेश भर के अलग-अलग शाखाओं से आए 225 अभिकर्ता उपस्थित थे।
पालमपुर के बुढामल कैसल में “हौंसलों की उड़ान” जागरुकता सेमिनार-2023 में मुख्य वक्ता व कोरपोरेट क्लब के संस्थापक सदस्य पंजाब सिंह को एलआईसी में उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। बोटनी औनर्ज़ में स्नातक पंजाब सिंह ने 1981 में एलआईसी एजेंट के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत की थी। वह 1986 से 39 वर्ष से लगातार एमडीआरटी है वहीं 21 बार कोर्ट ऑफ टेबल तथा 3 बार टॉप ऑफ दी टेबल अंतराष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त कर चुके है। पंजाब सिंह को 35 बार आल इंडिया एजेंट कन्वेंशन में भाग लेने का भी अवसर मिला है। पिछले 39 सालों से वह पंजाब व झारखंड के नंबर वन एलआईसी एजेंट है। उन्होंने अंग्रेज़ी में टोमोरो इज यूअर्ज (Tomorrow is Your’s), बंगाली में आगामी कल अपना, हिंदी में हर पल आपका तथा शिखर पर वोल्यूम वन व टू पुस्तकें प्रकाशित की है। जबकि उनकी कई मोटीवेशनल आडियो व वीडियो सीडी भी रिलीज हो चुकी है। एलआईसी ने उनकी उपलब्धियों पर डाक्युमेंटरी भी बनाई है।
———————–