Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
INDIA REPORTER NEWS
TIRTHAN GHAATI GUSHENI BANJAR :PARAS RAM BHARTI
-कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण प्रदेश व जिला के कई दूरदराज क्षेत्रों को पहुंचने वाली बस परिवहन सेवा के अनेकों रूट अभी तक बंद पड़े हैं। हालांकि अब फरवरी माह से स्कूल कॉलेज व अन्य संस्थान को खोलने के आदेश जारी हो चुके हैं लेकिन परिवहन निगम द्वारा बंद पड़े अनेकों बस रूटों को बहाल नहीं किया गया है। काफी लंबे अरसे से इन रूटों पर बस का संचालन नहीं होने से क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है लोगों को टैक्सी द्वारा अपना सफर तय करने के जेब से भारी भरकम राशि खर्च करनी पड़ रही है।बस सेवा बहाल न होने के कारण क्षेत्रवासियों में रोष पनप रहा है। बंजार क्षेत्र के अनेकों बस रूट इस समय बंद पड़े हैं जो कुछ रूटों पर प्राइवेट बसों का संचालन हो रहा है। सरकारी बसों के बंद होने के कारण स्कूली छात्रों को भी फ्री बस सेवा से वंचित रहना पड़ सकता है।
लोंगो का कहना है कि जब सरकार ने कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण के बाद सब कुछ खोल दिया है तो बस परिवहन सेवा के सभी रूटों को भी बहाल किया जाए। बस सेवा बहाल न होने के कारण गरीबों और मज़दूरों को कई किलोमीटर तक का सफर पैदल ही तय करना पड़ रहा है। लोगों ने निगम के अधिकारियों और प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही बंजार क्षेत्र के बन्द पड़े बस रूटों को बहाल किया जाए ताकि लोगों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
पथ परिवहन निगम कुल्लू के क्षेत्रीय प्रवन्धक देवेन्द्र नारंग का कहना है कि कोरोना काल के कारण घाटे पर चल रहे निगम की आर्थिकी अब धीरे धीरे पटरी पर आ रही है। निगम को घाटे से उबारने के लिए मुनाफे वाले रूटों की समीक्षा की जाएगी। इन्होंने बतलाया कि जिस क्षेत्र में बेहद जरूरी होगा वहां के लिए निगम की बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600