पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने किया पालमपुर के बस अड्डे का निरीक्षण

0

Rajesh Suryavanshi
Editor-in-Chief

लगातार बस ऑपरेटरों के आग्रह पर आज पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने पालमपुर के बस अड्डे का निरीक्षण किया । इस तरह बस अड्डे की बेहद खस्ता हालत को देकर पूर्व विधायक ने माननीय परिवहन मन्त्री श्री विक्रम सिंह ठाकुर जी से आग्रह किया है कि वह अपनी अपार व्यस्तताओं के चलते कुछ समय समायोजित करके पालमपुर के इस बस अड्डे की स्थिति का जरूर जायजा लेने की कृपा करें ।

इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व विधायक ने कहा कि यह बहुत बड़ी विडम्बना है कि जिस वस अड्डे को एशिया का सबसे खूबसूरत बस अड्डा बनाने का जो सपना प्रदेश भाजपा के निर्माता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार जी ने संजोया था । हालांकि उस बक्त बतौर मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी ने इसी वस अड्डे की जमीन को लाखों रुपये देकर खरीदा था । पूर्व विधायक ने वेहद खेद व्यक्त करते हुए कहा कि तत्काल सरकार के बर्खास्त हो जाने के कारण तव से यह अड्डा राजनीति का शिकार बन कर रह गया है। यहाँ पूर्व विधायक ने हैरानगी जताते हुए कहा कि बस अड्डे में प्रवेश करते ही हर छोटे बड़े भाग से भारी भरकम शुल्क लिया जाता है परिणामस्वरूप इतनी उगाही होती है बावजूद इसके इस बस अड्डे की ऐसी दुर्दशा नहीं होनी चाहिए। प्रवीन कुमार ने कहा कि उन्होंने बतौर विधायक तत्कालीन परिवहन मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह जी का यहाँ दौरा करवाया था उस वक्त सुप्रसिद्ध वास्तुकार ने ऐसा प्रारूप तैयार किया गया था जहां एक ही बैनर तले परिवहन से संबंधित सभी समस्याओं का इतनी बारीकी से अध्ययन किया गया था अगर वह प्रस्तावना आज भी सिरे चढ जाए तो हिमाचल पथ परिवहन एवं बस अड्डा प्राधिकरण के साथ साथ पालमपुर शहर की सबसे ज्वलंत पार्किंग की समस्या का स्वतः ही समाधान हो जाएगा । कैप्सन :- पूर्व विधायक ने किया बस अड्डे का निरिक्षण जहां परिसर में जगह जगह खड्डे ओर खड्डों में भरा पानी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.