बोला था न! राधा सूद और बुटेल को हराना मुश्किल नहीं नामुमकिन है….

आज भी बहुत गहरी हैं बुटेल परिवार की जड़ें

0

 डॉ. लेख राज शर्मा ,

चौकी; खलेट, पालमपुर।

मो. 94185 93800

आ गया पालमपुर नगर निगम उपचुनाव का नतीजा , गूंज उठी शहनाई , जो मैंने लिखा था वोही हुआ कि जब हिमाचल में सरकार भाजपा की थी तब भी निगम चुनावों में दवदवा कांग्रेस का ही रहा और उसके बाद तो सरकार ही कांग्रेस की बन गई, भाजपा बालों के लिए मैंने लिखा था कि अगर निगम उपचुनाव भाजपा जीतती (जिसकी उम्मीद शून्य ही लगती है) है तो ये पालमपुर में पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लिए संजीवनी साबित होगा, मगर ऐसा होना सम्भव ही नहीं था (क्योंकि राधा जी के हक में जनता के साथ-साथ उनकी नगर परिषद की प्रेजिडेंट रहते हुए बहुत सारी उपलब्धियां भी तो थीं) और हुआ भी नहीं और मैंने यह भी लिखा था कि अगले 15 सालों में ऐसा होंगा भी नहीं।

बाकी सरकार कोई भी बने मगर बुटेल परिवार से सामना न मुमकिन नहीं मगर मुश्किल है क्योंकि राजनीति के खेल में कुछ भी सम्भव है।

इस परिवार की जहड़े गहरी ही नहीं अब आशीष की मिलनसारी से और उपलब्धियों की वजह से बहुत मजबूत भी हुई हैं , अगर इसी तरह आशीष जी की कार्यप्रणाली चलती रही तो इनकी बादशाहत पर आने वाले समय में कोई खतरा दिखता नहीं।

ऐसा नहीं कि पालमपुर में कांग्रेस गुटबाजी का शिकार नहीं हुई उसके जो भी कारण 12 / 14 साल पहले रहे हों , वो सर्वविदित हैं ।

भाजपा किसी भी चुनाव के समय किसी भी मुद्दे को ( चाहे वो मुद्दा हो ही नहीं ) लेकर धड़े बंदी में बंट जाती है मगर इस उपचुनाव में ऐसी बात नहीं थी तब भी क्या बना ये सब ने देख ही लिया।

राजेश जी, आपने देखना ये हालत सुधरने वाली लगती भी नहीं , लोकसभा चुनावों में स्थिति भिन्न हो जाती है।

अंत में मेरी ओर से आशीष जी और राधा जी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं

Leave A Reply

Your email address will not be published.