बुटेल परिवार : पालमपुर ही नहीं जिला कांगड़ा की शान है बुटेल परिवार*

0
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

*पालमपुर ही नहीं जिला कांगड़ा की शान है बुटेल परिवार*
भारत देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था क्योंकि हमारे देश के जितने भी राजा महाराजा हुए वो ईमानदार, स्वच्छ छवि, गरीब, दीन- दुखियों की सेवा करने वाले उनके दरबार से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता था।
महाराजा विक्रमादित्य जी नेआधे संसार पर राज किया और राजस्थान के एक ऐसे महाराज हुए जिनकी मुर्ति आज भी वियतनाम देश में लगी हुई है। जब वियतनाम के राष्टाधयक्ष भारत दोरे पर आए थे तो उन्होंने राजस्थान जा कर उन महाराज जी की जन्मभूमि को प्रणाम किया था।
पहले धर्म और राजनीति साथ-साथ होती थी।

सनातन धर्म को मानने वाले ही राजा बनते थे और वो मां दुर्गा और भगवान शिवजी भक्त होते थे, की कहानियां में पढ़ा होगा कि महाराज जी का सिर धड़ से अलग हो गया और वो फिर भी लड़ते रहे क्या शक्ति थी उनके अन्दर सोचो?
पर अब तो बदली हुईं वोटबैंक राजनीति में भ्रष्ट लोग आगे आ रहें हैं, जिनको जनता से कुछ लेना-देना नहीं।

चम्मचागिरी कर के अगर सरकार में कोई छोटा सा औहदा भी मिल जाता है तो वो पांच साल में करोड़पति ओर अगली बार करोड़ों रुपए रिश्वत देकर पार्टी का टिकट हासिल कर लेता है, वो क्या देश प्रदेश का भला करेगा। आज एक पार्टी कल दुसरी का‌।
आज की राजनीति जनता की नजरों में भ्रष्ट हो गए हैं, पर ऐसा भी नहीं सभी पार्टियों में कुछ राजनेता ईमानदार, स्वच्छ छवि, जनता का दुःख-दर्द समझने वाले और सनातन धर्म संस्कृति को मानने वाले हैं। हमारे यहां के ही कुछ नेता जो सनातन धर्म को मानते हैं मंदिरों में गर्व से जाते हैं, और सभी जाति धर्म के लोगों का मान-समान करते हैं जिसमें सुलह विधानसभा क्षेत्र और पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता सनातन संस्कृति धर्म में अपना योगदान और सब जाति के लोगों को साथ लेकर चलने में अपना योगदान देते हैं।
पर जब बात बुटेल परिवार की आती है तो जितना योगदान इस परिवार का जन सेवा में हैं, उतना किसी का नहीं बुटेल परिवार का हिमाचल प्रदेश राजनीति में बहुत बड़ा योगदान है, यह एक इमानदार स्वच्छ छवि गरीब दुखियों की सेवा करने वाला परिवार है।
बुटेल परिवार में अशीष बुटेल विधायक विधानसभा क्षेत्र पालमपुर में सेवा भाव के कार्यों में अपने पिता और पालमपुर राजनीति के स्तम्भ के राजनीतिक गुरु माननीय बृज बिहारी लाल बुटेल जी को भी राजनीति में पीछे छोड़ दिया है, कहते हैं कि गुरु से चेला बड़ा।
हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होते हुए भी पालमपुर के विधायक अशीष बुटेल पालमपुर में छाए रहे और रात-दिन पांच साल मेहनत कर‌के अभुतपूर्व विकास करवाया जिला कांगड़ा में अगर भाजपा सरकार में विकास हुआ तो एक सुलह ओर दुसरी विधानसभा पालमपुर जिस का सबसे बड़ा उदाहरण पिछले वर्ष भाजपा की सरकार होते हुए भी पालमपुर के विधायक अशीष बुटेल की सहनशीलता गरीबों के प्रति प्यार और सब जाती धर्म के लोगों से प्यार सबको साथ लेकर चलने की क्षमता के कारण ही पालमपुर नगर निगम में अपना परचम लहरा कर दिखाया जबकि सरकार भाजपा की और सारे मंत्री संतरी पालमपुर में बैठें रहे।
जितना विकास पालमपुर में हुआ पालमपुर की जनता कभी भी नहीं भूला सकती आज हर जगह पर चर्चें आशीष बुटेल के है। आम जनता से बात करने पर पता चलता है कि इस परिवार को भगवान ने सब कुछ दिया है इनके दर से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता।
कल एक पार्टी के कार्यकर्ता से बात हो रहीं थीं तो वो कहने लगा कि हम तो भाजपा से जुड़े हुए हैं पर जितना पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच हजार या दस हजार रुपए साथ लगती विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायकों ने लोगों को दिलाए उससे कहीं ज्यादा पैसा तो अशीष बुटेल ने बांट दिया।
सरकारें तो आती और जाती रहती है, हर पांच साल में चुनाव होते हैं, अब फिर चुनावी मौसम आ गया है किस के सिर ताज सजेगा यह तो समय ही बताएगा पर हिमाचल प्रदेश की जनता बड़ी सजग और अच्छे बुरे की पहचान करने वाली है।
भगवान सब टिकटार्थीयों को सद्बुद्धि दे कि जिस को भी टिकट मिले वो भ्रष्टाचार की दलदल में न फंसे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.