Bye Bye SRL, Most Welcome KRISHNA

0

IGMC में टेस्ट करवाने में दो दिन होगी परेशानी, एसआरएल का करार खत्म, कृष्णा लैब संभालेगी कार्यभार

Report by : Sansar Sharma

SANSAR SHARMA

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी में एसआरएल लैब बन्द हो गई। इस लैब की सुविधा रोजाना हजारों मरीज लेते हैं। इसके कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस लैब के बंद होने से कुछ दिनों के लिए मरीजों को अस्पताल से बाहर टेस्ट करवाने पड़ सकते हैं।

एसआर एल का करार खत्म हो गया है और अब नई कंपनी कृष्णा बायोटेक कार्यभार सम्भालेगी ओर जब तक नई कंपनी कार्यभार संभालेगी, उस समय तक सरकारी लैब में ही सभी को टेस्ट करवाने होंगे। इसके कारण मरीजों को अस्पताल में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए पूरी तैयारी कर ली लाई है और सरकारी लैब में अस्पताल प्रशासन द्वारा मेन पावर को बढ़ा दिया गया है
आइजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने कहा कि आइ जी एम सी में लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए सरकारी लैब में स्टाफ की बढ़ोतरी कर दी है और जब तक करसना लैब की मशीनरी आदि स्थापित नहीं होती, सरकारी लैब में ही आपातकालीन मरीजों को टेस्ट करवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। एसआरएल लैब बंद होने के बाद मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मरीजों को इसके बंद होने से कोई समस्या नहीं होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.