मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के नए मंत्रिमंडल का गठन विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद होगा ।
मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल गठन की जल्दी नहीं है। हालांकि सुखविंद्र सिंह सुक्खू लगातार कहते आ रहे हैं कि हाईकमान से चर्चा के बाद ही मंत्रिमंडल गठन पर फैसला होगा।
लेकिन यह भी दीगर बात है कि प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री दोनों के शपथ लेने के छः दिन बाद भी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि विधानसभा का शीत सत्र धर्मशाला के तपोवन में 22 से 24 दिसंबर के बीच हो सकता है। विधायकों को शपथ दिलाने की अनिवार्यता के चलते इसे जल्दी करवाने की तैयारी है।
हालांक पिछले दिन मुख्यमंत्री ने इसे 28 से 30 दिसंबर को करवाने की संभावना जताई थी या फिर 15 जनवरी के बाद करवाने की बात कही थी। लेकिन जानकारी के मुताबिक अब इसे 22 दिसंबर से करवाने की तैयारी चली हुई है।