कैंब्रिज (CAMBRIDGE) ने छात्रों को दिया छात्रवृत्ति का पुरस्कार, जब मेहनत और किस्मत के रंग मिलते हैं, तब कामयाबी की खूबसूरत तस्वीर बनती है।
PALAMPUR
कैंब्रिज ने छात्रों को दिया छात्रवृत्ति का पुरस्कार
जब मेहनत और किस्मत के रंग मिलते हैं, तब कामयाबी की खूबसूरत तस्वीर बनती है।
4 अप्रैल 2022 कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर के लिए एक हर्षित, रोमांचक व यादगार दिन बन गया।
2019 में हमारे दसवीं कक्षा के पहले बैच के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सौ प्रतिशत (100%) परिणामों से स्कूल का नाम रोशन किया था
हमारे कुछ प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से हमें गौरवान्वित महसूस करवाया था। स्कूल प्रबंधन ने शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्रों के लिए योग्य पुरस्कारों की घोषणा की थी जो दुर्भाग्य से, महामारी में स्कूलों को बंद करने के कारण नहीं दिए जा सके।
अतः 4 अप्रैल 2022 के इस शुभ दिन पर स्कूल परिसर में हमारे प्रतिभावान छात्रों का अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, मधु शर्मा व स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विश्वराज द्वारा अभिनंदन किया गया जिसमें कक्षा टॉपर स्तूति सूद को 51,000 छात्रवृत्ति से पुरस्कृत किया गया।
अगले दो स्थानों पर आने वाले मुस्कान चौधरी और इशिता वर्मा को 25,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
इतना ही नहीं, बल्कि अगले चार स्थानों पर आने वाले अभिनंदन ठाकुर, अनुश्रिया गोमा अरिहंत मरवाहा, सृजन शर्मा, और प्रियांशु राणा प्रत्येक छात्र को 15,000 रुपये की छात्रवृत्ति का पुरस्कार दिया गया।
स्कूल प्रशासन ने छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।