केंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर में छठा वार्षिकोत्सव “कला संध्या ” स्कूल प्रागंण में 11/10/2023 और 12/10/2023 को धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के पहले दिन के मुख्य अतिथि कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ० डी० के० वत्स रहे। मुख्य अतिथि के पहुँचने के उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य, चेयरमेन संजीव शर्मा, निर्देशक मधु शर्मा एवम केंब्रिज़ कुल्लू के चेयरमेन राजीव शर्मा द्वारा उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि सी० एस० आई० आर० के निर्देशक डॉ0 सुदेश कुमार यादव रहे। स्कूल के प्रांगण को श्रीमती इंदिरा व प्री-प्राइमरी की अध्यापिकाओं द्वारा इस तरह से सजाया गया कि आए हुए सभी अतिथियों का मन मोह लिया। दो दिन तक चले इस वार्षिकोत्सव में नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्रों ने रंगारंग व मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ “सरस्वती वंदना” के साथ आरंभ हुआ। छोटे-छोटे नन्हे बच्चों द्वारा पेश किए गए नृत्य डॉन्ट् वरी, हरियाणवी, विहु, गुजराती नृत्य, रासलीला, रेट्रो टू मेट्रो, महिला सशक्तिकरण, पहाड़ी नृत्य तथा अन्य कार्यक्रमों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही रामायण नाटक तथा फ्यूज़न डांस व अन्य रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन जीत लिया। इस कार्यक्रम में अलग-अलग संस्कृति, देशभक्ति व पारिवारिक संब ंधों की एक साथ झलक देखने को मिली। इस अवसर पर छात्र, छात्राओं ने एक से एक बढकर एक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए।
विभिन्न राज्यों की संस्कृति जब नृत्य व नाटकों के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित हुई तो सभी विस्मित हो देखते ही रहे। सभी ने इस आयोजन की प्रसंशा की व उपस्थितजन की तालियों की गड़गड़ाहट ने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। तत्पश्चात मेधावी छात्र, छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथियों ने छात्रों, अध्यापकों व प्रब ंध व्यवस्था की सराहना की।
पहले दिन के अत्थि डॉ० डी० के० वत्स ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए माता-पिता व अध्यापकों का योगदान जरुरी है, इनके द्वारा ही बच्चों की नींव को मजबूत बनाया जा सकता है।
दूसरे दिन के अतिथि डॉ0 सुदेश कुमार यादव जी ने बच्चों को स ुसंस्कारित बनने व अनुशासित जीवनयापन पर बल दिया। आज के बच्चे देश के कर्णधार हैं, उन्हें अच्छा नागरिक बनाने के लिए अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंनें स्कूल की उपलब्धियों की सराहना की।
धन्यवाद प्रस्ताव में अध्यक्ष महोदय संजीव शर्मा ने प्रधानाचार्य व केंब्रिज परिवार की प्रशंसा व सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय की उन्नति आपके सहयोग के बिना अधूरी है।
समारोह का समापन केंब्रिज स्कूल के गीत व राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। तारों की छाँव में अभिभावकों ने रात्रि भोज का आनंद लिया।