केंब्रिज पालमपुर के नाम को लगाए चार चांद मालवी सूद ने, 98.60% अंको के साथ रही टॉपर, स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव शर्मा, श्रीमती मधु शर्मा एवम प्रधानाचार्य श्री विश्व राज ने मालवी सूद को दीं शुभकामनाएं
माता सनी सूद व पिता अंशुल सूद की होनहार मालवी बनना चाहती है वैज्ञानिक

Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP
केंब्रिज पालमपुर की मालवी सूद 98.60% अंको के साथ टॉपर
सी. बी. एस. ई. बोर्ड परीक्षा के घोषित परिणामों में केंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर की कक्षा 10 की छात्रा मालवी सूद ने 98.6% अंक लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल को गौरवान्वित किया।
वह शुरू से ही एक होनहार छात्रा रही है जिसने शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
मालवी सूद बड़ी होकर वैज्ञानिक बनना चाहती है। मालवी के पिता श्री अंशुल सूद वेटनेरी डॉक्टर हैं और उनकी माता श्री मति सनी सूद गृहिणी हैं।
स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव शर्मा, श्रीमती मधु शर्मा एवम प्रधानाचार्य श्री विश्व राज ने मालवी सूद को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी ।