भवारना खण्ड निक्षय मित्र द्वारा टीबी के साथ जी रहे व्यक्तियों को मनोसामाजिक व पोषण सहायता देने मै सर्वश्रेष्ठ, क्षय रोग उन्मुलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक व जिला स्तरीय निक्षय दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित*

0
भवारना खण्ड निक्षय मित्र द्वारा टीबी के साथ जी रहे व्यक्तियों को मनोसामाजिक व पोषण सहायता देने मै सर्वश्रेष्ठ
*क्षय रोग उन्मुलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक व जिला स्तरीय निक्षय दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित*
Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)
जिला काँगड़ा की क्षय रोग उन्मुलन कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक व निक्षय दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा की अध्यक्षता में की गई l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिये महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किये जाने के बावजूद इस दिशा में प्रगति धीमी रही है व टीबी उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयासों मे और तेजी लाने की आवश्यकता है l

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला में डिफरेंटशिएट टीबी केयर, पोस्ट ट्रीटमेंट फॉलो अप ,कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, टीबी प्रीवेंटिव थेरेपी मॉडल को प्रभावी रूप से पालन करने के निर्देश सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को दिए ताकि टीबी रोग का उन्मूलन किया जा सके l
उन्होने टीबी रोगीयो की मासिक बैठकें आयोजित करने पर भी बल दिया। साथ ही ब्लाक टीबी फोरम की बैठक आयोजित करने पर बल दिया।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी व क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राजेश सूद ने कहा कि इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में न केवल सरकारी प्रयासों की बल्कि जनभागीदारी की आवश्यकता है।
हम टीबी रोगियों के निक्षय मित्र के रूप में उनके जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं। उन्होने यह जानकारी भी दी कि भवारना खण्ड निक्षय मित्र द्वारा टीबी के साथ जी रहे व्यक्तियों को मनोसामाजिक व पोषण सहायता देने मैं सर्वश्रेष्ठ रहा है। उन्होंने कहा कि एंड टीबी की दिशा में जिला मैं बेहतर प्रयास हो रहे हैं जिन्हें निरंतर जारी रखना होगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ अतमिका ने कहा की इस अभियान मैं टीबी हारेगा-देश जीतेगा का नारा दिया गया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीबी अभियान मै सामूहिक संकल्प के साथ धरातल स्तर पर काम करना होगा। इसके के लिए हाई रिस्क पापुलेशन पर फोकस किया जाए उनकी टेस्टिंग बढ़ाई जाए ताकि कोई भी टीबी रोगी उपचार से वंचित न रहे। प्रदेश में टीबी मैं कमी लाने के लिए सभी एकजुट होकर साथ आएंगे और सभी का सहयोग मिलेगा, तभी हमारा यह नारा ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा सफल होगा।
इस बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के सूद, विश्व स्वथ्य संगठन से डा आत्मिका, सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सिविल अस्प्ताल, समुदियक स्वास्थ्य केन्द्र, डेलेक होस्पिटल से नोड़ल अधिकारी,
एवम राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.