




हिमाचल प्रदेश में लंबलू में नशा मुक्त समाज बनाने की पहल : जुर्माना और सम्मान
हमीरपुर जिले की लंबलू ग्राम पंचायत ने नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में एक अनोखी पहल शुरू की है। पंचायत ने नशे की लत वाले परिवारों को जुर्माना भरने का आदेश दिया है, वहीं नशा मुक्त परिवारों को सम्मानित करने का भी फैसला लिया है।
पंचायत के अनुसार, नशे की लत वाले परिवारों को महिला मंडल द्वारा निर्धारित जुर्माना भरना होगा। इसके साथ ही, नशा मुक्त परिवारों को ‘आदर्श परिवार’ की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
पंचायत ने नशा मुक्त समितियों का गठन भी किया है, जो घर-घर जाकर लोगों से नशा न करने का संकल्प पत्र भरवा रही हैं। समितियों की प्रभारी महिलायें घर-घर जाकर परिवार की महिला सदस्यों से शपथ पत्र पर हस्ताक्षर ले रही हैं कि उनके घर में कोई भी धूम्रपान या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करता है।
यदि कोई व्यक्ति नशे का आदी पाया जाता है, तो महिला कार्यकर्ताओं को पंचायत को आश्वस्त करना होगा कि ऐसे लोगों को निर्धारित समय अवधि के भीतर उनकी लत से छुटकारा दिलाया जाएगा।
पंचायत का यह फैसला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों की इस पहल की खूब सराहना हो रही है।
यह पहल न केवल नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण का भी एक प्रतीक है।









