100 साल के हुये पालमपुर के Capt. S.S. Dogra, सेवा भावना और हमेशा खुश रहना लम्बी उम्र का रहस्य

0

पालमपुर के कैप्टन एसएस डोगरा ने किये अपने जीवन के 100 साल पूरे

Dr. K.S. Sharma

भूतपूर्व सैनिक लीग पालमपुर के Founder President कैप्टन एसएस डोगरा ने सोमवार को जीवन के 100 साल पूरे किए। उन्होंने लंबी उम्र का राज सेवा भावना और हमेशा खुश रहना बताया है।

जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल, 1922 को हमीरपुर जिले के गांव कढ़िवार (उहल) में कैप्टन  एस.एस. डोगरा का जन्म हुआ।

सेना से रिटायर होने के बाद पालमपुर से 7 कि.मी. की दूरी पर गांव Bhattu Samula  में रहते हैं Capt. S.S. Dogra.

इनके तीन बेटे हैं। रमेश डोगरा भारतीय सेना के तोपखाना (Artillery)से कैप्टन रिटायर है।

दूसरा बेटा सुभाष डोगरा बीएसएनएल से रिटायर है तथा छोटा बेटा कैलाश डोगरा सेना की एजुकेशन कोर में सेवाओं के बाद शिक्षा विभाग से बतौर शिक्षक सेवानिवृत्त हुआ है।

कैप्टन डोगरा की पत्नी का निधन 20 वर्ष पहले हो चुका है। इनकी दो बेटियाँ भी हैं। कैप्टन डोगरा 26 वर्ष तक पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के अध्यक्ष रहे।

30 अप्रैल, 1942 को भारतीय सेना की मेडिकल कोर में भर्ती हुए एसएस डोगरा ने द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लिया है।

इस दौरान उन्हें कोरिया में सेवा करने का मौका मिला था। कै. डोगरा ने पाकिस्तान के ओटिया में इंस्ट्रक्टर का प्रशिक्षण लिया है। वह पैरा में भी रहे और इस दौरान कई बार हवाई जहाज से पैरा ड्रॉपिंग की है।

34 वर्ष तक सेना में सेवाएं प्रदान करने के बाद बतौर कैप्टन सेवानिवृत्त हुए एसएस डोगरा ने इसके बाद भूतपूर्व सैनिक लीग पालमपुर का गठन किया। इस दौरान कई वीर नारियों को पेंशन का हक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही सेना में सेवा के बाद बिना पेंशन घर लौटाए सैनिकों को भी हक दिलाने में कै. डोगरा अहम भूमिका निभाई है।

26 साल पूर्व सैनिक लीग में अध्यक्ष पद संभालने के बाद 2006 में अधिवक्ता एवं वायु सेना के सार्जेंट सीडी सिंह गुलेरिया को अध्यक्ष बनाकर कार्यकाल समाप्त किया।

उनकी जन्मतिथि पर पूर्व सैनिक लीग की ओर से सोमवार को कै. डोगरा के निवास पर उन्हें शाल, टोपी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान गांववासियों व सगे संबंधियों के लिए धाम का आयोजन भी किया गया था।

कैप्टन एसएस डोगरा ने आम लोगों से कहा कि हमें मिलजुलकर देश की तरक्की और अच्छे कार्यों की ओर हमेशा रुझान रखना चाहिए। इस मौके पर पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया, मेजर जनरल डीवीएस राणा, प्रवक्ता कुलदीप राणा, ओंकार सिंह, पंजाब सिंह, प्रकाश सिंह, प्रधान सिंह, होशियार सिंह, संदीप, सुनील भूमि सिंह जम्वाल, जगरूप सिंह गुलेरिया, नरेंद्र सिंह गुलेरिया व विक्रम सिंह कटोच आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.