शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा स्टेडियम पालमपुर दयनीय हालत में
पालमपुर के शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा स्टेडियम में गंदगी का आलम
PALAMPUR
An Exclusive Report by
VIJAY SOOD
कारगिल वॉर हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा को समर्पित पालमपुर का एक मात्र स्टेडियम आज अपनी हालत पर आंसू बहा रहा है।
लगभाग 15-20 दिन पहले मूसलाधार बारिश की वजह से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के बिलकुल बगल में स्थित एक पेड़ ढह गया था जिसका मलबा ग्राउंड में गिरा था। इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक स्थानीय प्रशासन ने इसे यहां से हटाने की कौशिश नहीं की।
हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन ने यहां नेट प्रैक्टिस के लिए पिच का निर्माण किया है ।
खिलाड़ी यहां अपने भविष्य सांवारने के लिए नियमित अभ्यास और कोचिंग करने के लिए आते हैं।
और भी कई तरह-तरह की खेल गतिविधियां यहां पर अक्सर चलती रहती हैं। और तो और पर्यटक जब भी पालमपुर घूमने आते हैं तो सबसे पहले पालमपुर की पवित्र धरती मां को नमन करते हैं।
उल्लेखनीय है कि जब भी वीरभूमि पालमपुर आते हैं तो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा स्टेडियम ज़रूर देखते हैं तथा उन वीर माताओं को भी सादर नमन करते हैं जिन्होंने इन वीर योद्धाओं को जन्म देकर भारत माता की रक्षा की।
लोगों ने मांग की है कि इस वृक्ष को तत्काल स्टेडियम से हटाया जाए और इसकी उचित देखभाल करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि शहीद के नाम पर कोई आंच न आने पाए।