सेवा दल संस्था ने 5 छात्र- छात्राओं को दिए स्मार्ट फ़ोन
सेवा दल संस्था ने 5 छात्र- छात्राओं को दिए स्मार्ट फ़ोन
कार सेवा दल संस्था ने दिए 5 छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन
BHUNTAR, KULLU
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR
पिछले 2 वर्षों से करोना महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन न होने से काफी समस्याएं आ रही है। उन्हें घर पर बैठकर ही ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है जिस वजह से कई गरीब परिवारों के अभिभावक अपने बच्चों को मोबाइल खरीद कर नहीं दे सके।
लॉकडाउन के कारण भी कई ऐसे परिवार है जिनका रोजगार बंद हो गया है और कई लोगों की नौकरी चली गई है जिससे बच्चों की शिक्षा बाधित हुई है।
गौर रहे की कुल्लू की कार सेवा दल संस्था पिछले कई वर्षों से समाज में गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही है जिसमें लोगों के सहयोग से पिछले 2 वर्षों में तकरीबन 40 से अधिक स्मार्टफोन ऐसे ही परिवारों को चिन्हित करके दिए गए हैं जिसमें की संस्था द्वारा इन बच्चों को पहले ऑनलाइन सवाल जवाब किए गए तत्पश्चात एक लिखित रूप से प्रश्न पत्र द्वारा परीक्षा ली जाती है। जिन बच्चों ने इन परीक्षाओं को पास किया उन मे से 5 बच्चों को संस्था द्वारा चिन्हित किया गया है।
नवोदय के पूर्व छात्रों कविता शर्मा, मनोज गर्ग, आलोक शर्मा, संजीव पटियाल, करण पठानिया, यशपाल ,संदीप शर्मा , के सहयोग से गुरुद्वारा सिंह सभा अखाड़ा बाजार कुल्लू में बच्चों व अभिभावकों को बुलाकर कार सेवा दल संस्था के माध्यम से स्मार्टफोन दिए गए जिसमें लगवेली के ड्डगीलग गांव से पल्लवी, बंदरोल से रीना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायसन स्कूल में कक्षा प्लस वन में पढ़ती है और यह भविष्य में शास्त्री अध्यापक बनना चाहती हैं इसने भी लिखित परीक्षा पास की और फोन दिया गया।
तीसरा नाम कल्पना ठाकुर आयु 16 वर्षीय गांव हवाई सियाह कक्षा प्लस टू में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पढ़ती है, इसकी परिवारिक स्थिति भी ठीक नहीं थी और यह फोन नहीं खरीद सकती थी यह भविष्य में नर्स बनना चाहती हैं, संस्था द्वारा कल्पना ठाकुर को भी फोन दिया गया।
चौथा नाम मदन गोपाल जिया गांव का निवासी हैं तथा प्लस वन नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है इसके पिता कारपेंटर का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। मदन गोपाल भविष्य में पायलट बनना चाहता है।
पांचवा मोबाइल सोनिया अरोड़ा गांधीनगर के लंका बेकर की निवासी है तथा प्लस वन कक्षा राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुर में पढ़ती हैं, इसे भी पढ़ाई करने में दिक्कत आ रही थी और यह दूसरों के फोन लेकर पढ़ती थी। यह भविष्य में एक पुलिस अफसर बनना चाहती हैं, इसे भी संस्था द्वारा फोन दिया गया।
सभी छात्रों के अभिभावकों द्वारा फोन मिलने पर बच्चों में काफी खुशी का माहौल दिखा और बच्चों ने प्रण किया कि वह केवल पढ़ाई के लिए ही फोन का इस्तेमाल करेंगे।
इस नेक कार्य में सुरेश गोयल, शेर सिंह, आदित्य शर्मा, अमरीश तोमर, से कार सेवा दल से दिलजीत सिंह मान, अमित शर्मा ,दुनी चंद, नरेंद्र शर्मा, प्रधान मनदीप सिंह , अजय ठाकुर मौजूद रहे।