चलती कार में लगी आग, इंजन हुआ राख, ड्राइवर की सूझबूझ से बचीं जानें

0

VISHAL SINGH VERMA/SOLAN

हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में दोहरी दीवार के बाद अचानक एक चलती कार में आग लग गई। कार के अगले हिस्से से धुआं निकलता देख कर ड्राइवर ने होशियारी दिखाते हुए ब्रेक लगाई और गाड़ी को खड़ा करके बाहर निकल गया। कार बंद होने से आग भड़कनी भी बंद हो गई, लेकिन तब तक कार की हेड लाइट जल चुकी थी।

गनीमत यह रही कि इससे किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। यह घटना शनिवार रात की है। मिली जानकारी के अनुसार, कार ब्रूरी से रबौन की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शी विजय ने बताया कि दोहरी दीवार के पास चलती कार नंबर HP25A – 0917 में अचानक आग लग गई, जिससे कार से काफी धुआं निकलना शुरू हो गया।

ड्राइवर विजय ने बताया कि उसने कार को तुरंत सड़क किनारे रोका। कार के फ्रंट से धुआं निकल रहा था, जिसको चैक करने पर पाया कि कार की वायरिंग शॉर्ट हो गई है। इससे एक फ्रंट लाइट जलकर राख हो गई। साथ ही इंजन भी जल गया। गनीमत यह रही कि समय रहते कार को ड्राइवर ने रोक दिया और कार में बैठे लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा।

  • घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.