कार सेवा संस्था बीते कई वर्षों से कर रही परिवारों की मदद

जिला कुल्लू में सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जो अपनी गरीबी के कारण दयनीय स्थिति में जीने को मजबूर

0

INDIA REPORTER TODAY

BHUNTAR : MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

जिला कुल्लू में सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जो अपनी गरीबी के कारण दयनीय स्थिति में जीने को मजबूर हैं कार सेवा संस्था बीते कई वर्षों से ऐसे परिवारों की मदद कर रही है ऐसे ही एक परिवार की जानकारी समाज सेविका कल्पना शर्मा ने कार सेवा संस्था को दी कल्पना शर्मा ने गांव मशगां निवासी अमरचंद की दयनीय स्थिति के बारे में कार सेवा संस्था को जानकारी दी अमरचंद अपनी पत्नी भाग दासी एवं पांच बच्चों के साथ रहता है हालांकि अमरचंद का मकान पक्का है लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं है अमरचंद की पत्नी अक्सर बीमार रहती है और उसे मिर्गी के दौरे भी पढ़ते हैं कार सेवा संस्था द्वारा अमरचंद की दयनीय स्थिति का निरीक्षण किया गया और संस्था द्वारा निरीक्षण के उपरांत संस्था के सेवादारों ने पहले मकान की साफ-सफाई की उपरांत पूरे मकान को रंग रोगन करके दिया गया और उसके बाद परिवार को रहन सहन और साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया गया कुछ दिन के बाद संस्था द्वारा जरूरत का सामान घर द्वार पहुंचा कर दिया जिसमें रजाई, गद्दे, कंबल, बच्चों के जूते, कपड़े खाना पकाने का सारा सामान, तंदूर, बड़ा ट्रक ,राशन बॉक्स , बच्चों बड़ों के कपड़े ,पानी रखने के लिए कैंपर, इत्यादि जरूर का सारा सामान दिया गया वहीं कार सेवा संस्था के अध्यक्ष मंदिर सिंह ने कहा कि अमरचंद की स्थिति ठीक नहीं थी और संस्था ने निरीक्षण के उपरांत ही उसे जरूरत का सामान दिया है वहीं उन्होंने आमजन से भी निवेदन किया कि अगर उनके आसपास भी जरूरतमंद परिवार रहता है वह संस्था को इसकी जानकारी दें और संस्था निरीक्षण के उपरांत ही उसकी उस परिवार की हर संभव मदद करेगी वही समाज सेविका कल्पना शर्मा ने भी अमरचंद की सहायता करने के लिए कार सेवा संस्था का आभार जताया और कहा कि संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। इस नेक कार्य में उपस्थित रहे संस्था के अधिकारी राजेंद्र सिंह, अमित शर्मा, दिलजीत सिंह, रामप्रसाद शर्मा, जसवीर सिंह, मनमोहन सिंह, आदित्य शर्मा ,अवनीश तोमर, अजय ठाकुर, मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.