महिलाओं को कारसेवा के आजीवन सदस्य प्रसून शर्मा ने दिया सफाई अभियान के लिए सामान

CAR SEVA SOCIETY

0

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

सारी गांव की महिलाओं को कारसेवा के आजीवन सदस्य प्रसून शर्मा ने दिया सफाई अभियान के लिए सामान
सफाई अभियान के लिए मिला सामान तो महिलाओं ने जताया कारसेवा का धन्यवाद

कुल्लू ,महिलाओं ने सामाजिक हो या खेलकूद या फिर राजनीति क्षेत्र हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी धाक जमाई हुई है और महिलाएं देश और प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है। वही महिलाएं इसके साथ समाज सेवा के क्षेत्र में और सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान या अन्य प्रकार के जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। वहीं जिला कुल्लू के प्रसिद्ध भेखली माता मंदिरसे सटे सारी गांव में की महिलाओं ने अपने गांव को स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाया है और वही महिलाएं गांव में लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक कर रही हैं। ग्रामीण महिलाओं ने जिला कुल्लू की अग्रणी संस्था कार सेवा दल से स्वच्छता अभियान के लिए उन्हें कुछ सामान देने की विनती की जिसे कार सेवा दल ने स्वीकार कर लिया और बुधवार को को कार सेवा संस्था के आजीवन सदस्य प्रसून शर्मा ने महिलाओं को स्वच्छता अभियान के लिए बेलचा, झाड़ू और 5 किल्टे संस्था की ओर से प्रदान किए। वही इस अवसर पर अंजली , निर्मला , कौशल्या , रामलीला महिलाओं ने भी प्रसून शर्मा और कार सेवा संस्था का आभार जताया । वहीं ग्रामीण महिला अंजली ठाकुर ने कहा कि उन्होंने गांव में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए कार सेवा दल से सामान देने की विनती और अब उन्हें संस्था के द्वारा सामान दिया गया है जिसके लिए उन्होंने संस्था का आभार जताया है।वहीं कार सेवा संस्था के आजीवन सदस्य प्रसून शर्मा ने कहां की बड़ी खुशी की बात है कि कार सेवा संस्था के द्वारा सारी गांव की महिलाओं को स्वच्छता अभियान चलाने के लिए जरूरी सामान कार सेवा दल की ओर से दिया गया उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि सारी गांव की महिलाओं ने अपने गांव को स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाया है। इस अवसर पर कार सेवा संस्था के सदस्य रामप्रसाद शर्मा अमित शर्मा और नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.