Rama Devi के लिए वरदान सिद्ध हुई CAR SEVA DAL संस्था

Car Seva Dal संस्था ने की मदद

0

Munish Koundal, Chief Editor

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

विधवा रमा देवी 36 वर्षीय गांव शराई तहसील बंजार जिला कुल्लू की रहने वाली है रमा देवी के परिवार में दो बच्चे एक बेटा एक बेटी हैं। कुछ वर्ष पहले रमा देवी के पति श्री कमलेश कुमार हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गई परिवार की सारी जिम्मेदारी रमा देवी पर आ गई ।

रमा देवी ने कपड़े सिलाई का काम सिखा हुआ है ।इसलिए उसने शराई गांव में लेडीस सूट को सिलने का काम शुरू किया कुछ वर्षों के बाद रमा देवी को विधवा पेंशन भी सरकार की ओर से लगी हुई है।

बच्चों की पढ़ाई का खर्चा तथा पालन पोषण करने के लिए रमा देवी ने सिलाई का काम किया तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल के अध्यापकों द्वारा भी रमा देवी की मदद की गई। रमा देवी अपने बच्चों को दो वक्त की रोटी का गुजारा के लिए टेलरिंग का काम करके अपना वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है और यह काम पर पिछले 5 सालों से करती आ रही हैं रमा देवी के पास पुराने समय की सिलाई मशीन है ।

यह मशीन अब खराब हो चुकी है रमा देवी ने कार सेवादल संस्था के पास एक एप्लीकेशन के माध्यम से सिलाई मशीन के लिए मदद मांगने संस्था के ऑफिस पहुंची जहां संस्था के अधिकारियों द्वारा सारी बातचीत को बड़े गौर से सुना गया और लिखित रूप से कार्रवाई की गई वह चाहती है कि आधुनिक सिलाई मशीन से कपड़ों की सिलाई करें तथा अपनी आमदनी में बढ़ोतरी होगी ।

कार सेवा दल संस्था द्वारा बंजार क्षेत्र के प्रभारी जसविंदर सिंह, राजेंद्र ठाकुर के माध्यम से रमा देवी को आधुनिक सिलाई मशीन दी गई जिस से रमा देवी अब अपना रोजगार अच्छे से चला सके। संस्था द्वारा जरूरत पड़ने पर आगे भी मदद दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.