कारसेवा दल संस्था ने आजीवन सदस्य इंदर राज चावला द्वारा किया गया सम्मानित

जीवाशा ठाकुर ने बीएससी फाइनल ईयर के परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में हासिल किया 5वा स्थान

0

कारसेवा दल संस्था ने आजीवन सदस्य इंदर राज चावला द्वारा किया गया सम्मानित
जीवाशा ठाकुर ने बीएससी फाइनल ईयर के परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में हासिल किया 5वा स्थान

कुल्लू

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

आज के दौर में बेटियां चाहे वह शिक्षा ,सामाजिक या फिर अन्य कोई क्षेत्र हो.हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से आगे हैं और अब जिला कुल्लू की बल्ह पंचायत के धमसेहड़ गांव की निवासी जीवाशा ठाकुर ने इस बात को एक बार फिर से साबित कर दिया है.बीते दिन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के के द्वारा बीएससी फाइनल ईयर का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें जीवाशा ठाकुर ने प्रदेश भर में पांचवा स्थान हासिल किया है. जीवाशा ठाकुर की सफलता से एक और जहां उसके माता-पिता और गुरु जन बहुत खुश है वही जिला कुल्लू का नाम भी पूरे प्रदेश भर में रोशन हुआ है। वहीं जीवाशा ठाकुर के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं अब जीवाशा ठाकुर को जिला कुल्लू में दीन दुखियों की सेवा करने वाली संस्था कार सेवा दल ने भी सम्मानित किया है वहीजीवाशा ठाकुर नेअपने माता पिता और गुरुजनों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने घर पर रहकर ही पढ़ाई की है। इसके लिए उन्होंने कोचिंग और ट्यूशन नहीं ली है। वहीं उन्होंने कहा कि वे भारतीय वायु सेना में अपना करियर बनाना चाहती हैं. वही जीवाशा ठाकुर के पिता प्रीतम ठाकुर ने कहा कि बेटी की सफलता ने उन्हें गौरवान्वित किया है और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.