नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार तड़के से होने वाली बारिश से ज्यादातर सड़कें व अंडरपास जलमग्न हो गए। प्रह्लादपुर, आईटीओ, रिंग रोड समेत प्रमुख सड़कें लबालब रहीं।
वहीं, बारिश के दौरान द्वारका सेक्टर 18 इलाके के अतुल्य चौक के पास सड़क धंसने से एक आई 10 कार गड्ढे में गिर गई। समय रहते कार चला रहे दिल्ली पुलिस के सिपाही को लोगों ने बाहर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में क्रेन की मदद से कार को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया।दिल्ली पुलिस के अनुसार, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस का सिपाही अश्वनी सोमवार दोपहर में अतुल्य चौक के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान अचानक सड़क धंस गई और उसकी उसमें समा गई। कार का इंजन और अगला पहिला मिट्टी में धंस गया और पीछे का कुछ हिस्सा सड़क के बाहर दिख रहा था।
वहां पहुंचे लोगों ने कार के पिछले शीशे को तोड़कर सिपाही को बाहर निकाला। वहीं, पुलिस ने बाद में क्रेन मंगाकर कार को गड्ढे से बाहर निकला।