अब धर्मशाला और पालमपुर में होगा घुटनों का इलाज, विश्व प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. पीवी कैली करेंगे मरीजों की जांच व उपचार

0
अब धर्मशाला और पालमपुर में होगा घुटनों का इलाज,
विश्व प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. पीवी कैली करेंगे मरीजों की जांच व उपचार
धर्मशाला के चिकित्सा डायगनोस्टि व पालमपुर के केयर के फार यू में होगी ओपीडी
धर्मशाला में दूसरे व चौथे शनिवार, पालमपुर में दूसरे व चौथे रविवार को बैठेंगे डा. कैली
टोल फ्री नंबर 911-56-33331 पर नि:शुल्क करवा सकते हैं पंजीकरण

RAJESH SURYAVANSHI Editor-in-Chief HR MEDIA GROUP, Mob : 9418130904, 8988539600
अब धर्मशाला और पालमपुर में घुटनों के रोग से परेशान मरीजों को इससे निजात मिलेगी। केयर फार यू पालमपुर और चिकित्सा डायगनोस्टिक धर्मशाला में प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेष डा.पीवी कैली लोगों की जांच करेगी। यही नहीं जिनको घुटनों के आपरेशन की जरूरत होगी, वह भी यहीं होंगे। इसके लिए संबंधित मरीजों को वक्त दिया जाएगा। केयर फार यू के एमडी डा. आदर्श भागर्व ने बताया कि डा. पीवी कैले धर्मशाला में दूसरे और चौथे शनिवार और पालमपुर केयर फार यू में दूसरे व चौथे रविवार को सुबह 10 से एक बजे तक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। इसदौरान उनको हड्डियों से संबंधित रोगों के बारे में उचित परामर्श और दवाइयां आदि भी लिखेंगे। डा. भागर्व ने कांगड़ा के मरीजों को डा.पीवी कैली के यहां मरीजों की जांच करने से पंजाब या दिल्ली के बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यही नहीं अगर किसी को आपरशेन की आवश्यकता होती है तो उसका प्रावधान भी धर्मशाला और पालमपुर में ही किया गया है। उन्होंने कहा कि आम तौर पर आपरेशन के वक्त पूरे घुटने को खोला जाता है लेकिन डा.पीवी कैली छोटे कट देकर नई तकनीक से आपरेशन करते हैं। इसका खर्च भ्ज्ञी कम आता है और मरीज स्वस्थ भी जल्दी होता है। इनकी ओपीडी के यहां आरंभ से जहां आपरेशन पर होने वालाभारी भरकम खर्च कम होगा,वहीं लोगों को आने जाने में जो दिक्कतें आती थी। वह भ्ज्ञी नहीं होंगी। डा. भार्गव ने बताया कि इससे पहले भी चिकित्सा डायग्नोस्टिक धर्मशाला व केयर फार यू पालमपुर में मरीजों को हृदय रोग सहित अन्य बीमारियों का सफल उपचार मुहैया करवा रहे हैं। यही कारण है कि डा. कैले ने दोनों स्थानों पर अपनी सेवाएं देने का फैसला लिया । इन संस्थानों में ईएमटी, ईसीजी, इको, टीएमटी, पोर्टल स्टडी, ईईजी, परमली फंक्शन टेस्ट, डिजिटल एक्स-रे लैबोरेट्री एवं फार्मेसी की सुविधा उपलब्ध है। डा. भागर्व कहते हैं कि हमारा प्रयास है कि हिमाचल के लोगों को घर द्वार के पास ही स्वास्थ्य की वह विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो जिनके लिए उनको बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला और पालमपुर के बाद मंडी और कुल्लू में भी डा.पीवी कैली के सहयोग से मरीजों को हड्डियों के रोगों से मुक्ति दिलाने के लिए सेवाएं आरंभ की जाएंगी। अभी कुल्लू में केयर फार यू हृदय रोग से संबंधित चिकित्सा उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह तय समय और दिन में अपने उपचार के लिए धर्मशाला और पालमपुर पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित मरीज टोल फ्री नंबर 911-56-33331 पर संपर्क कर अपना पंजीकरण नि:शुल्क करवा सकते हैं। डा. भागर्व ने बताया कि यूरोलाजी, नैफरोलोजी, न्यूरोसर्जरी, न्यूरो स्पाइन सर्जरी, गेस्टरो की ओपीडी भी उपलब्ध करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.