खुशखबरी… *केयर फ़ॉर यू हेल्थकेयर* अब जोगिन्दरनगर में भी

0
VIJAY SOOD
  • हृदय रोगों से संबंधित चिकित्सा सलाह व इलाज के लिए जोगिंदर नगर के लोगों को अब बाहर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगें। केयर फ़ॉर यू हेल्थकेयर ने जोगिंदर नगर में अपनी नई ब्रांच शुरू कर दी है।

वैद्य होशियार सिंह ने इस इसका उद्घाटन किया। केयर फ़ॉर यू हेल्थकेयर की यह ब्रांच बड़वाल मेडिकल स्टोर में खोली गई है। जहाँ पर डॉक्टर हृदय रोग के विशेषज्ञ आदर्श भार्गव तीन दिन (सोमवार, बुधवार व शनिवार )अपनी सेवाएं देंगे व दिल से सम्बंधित टेस्ट भी यहां लिए जाएंगे ।

इसके अलावा सामान्य रोग परामर्श के लिए यहाँ रिटायर्ड डॉक्टर सतीश शर्मा पहले से ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

बड़वाल मेडिकल स्टोर पर लैब, ईसीजी, 2 डी इको, ट्रेडमिल टेस्ट, टीएमटी, पीएफटी, ईईजी, हॉल्टर मोनिटरिंगकी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। जोगिंदर नगर में पहली बार हृदय रोग परामर्श की सुविधा मिलने जा रही है। इससे पहले जोगिंदर नगर को लोगों को परामर्श हेतु पालमपुर, टांडा व अन्य स्थानों का रुख करना पड़ता था।

Leave A Reply