रोटरी क्लब धर्मशाला और डेलेक हॉस्पिटल धर्मशाला ने संयुक्त रूप से डेलेक हॉस्पिटल धर्मशाला में लगाया तीन दिवसीय मुफ्त आई कैम्प, जापानी लेन्स लगा कर किये 54 मोतियाबिन्द के आपरेशन

0

मोतियाबिंद के 54 ऑपरेशन किये जिनमें से 30 भारतीय और 24 तिब्बती रोगियों की लौटाई आंखों की रोशनी

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-chief, HR  MEDIA NETWORK, Chairman; Mission Against Corruption Bureau, HP. Mobile : 9418130904
INDIA REPORTER TODAY (IRT)

रोटरी कल्ब के सचिव हरि सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब धर्मशाला और डेलेक हॉस्पिटल धर्मशाला ने संयुक्त रूप से डेलेक हॉस्पिटल धर्मशाला में तीन दिवसीय मुफ्त आंखो की जांच का शिविर जापान से डॉक्टरों की सात सदस्यीय टीम के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमे लगभग 400 के रोगियों ने आंखें दिखाई और 54 रोगियों के मोतियाबिंद के मुफ्त ऑपरेशन किए गए, दवाई, एनकों के अलावा लेंस भी मुफ्त मे दिए गए तथा रोगियों के रहने और खाने की व्यवस्था भी डेलेक हॉस्पिटल में की गई ।

उल्लेखनीय है कि डेलेक हॉस्पिटल के निदेशक एवम रोटरी कल्ब के सदस्य श्री दावा फंकी के अथक प्रयासों से ये शिविर लगाने का सिलसिला पिछले 20 सालो से चल रहा है ।

रोटरी कल्ब के प्रधान श्री तेज सिंह ने जापान से डाक्टरों की टीम का हार्दिक स्वागत किया और कहा कि आप आगे भी इसी तरह आते रहे और लोगों की सेवा करते रहे इस टीम में जापान से डॉक्टर श्री हरिको आसानी, डॉक्टर मिस्तुतोशी काशीबेश, डॉक्टर यसीकेश एकड, और डॉक्टर तिकाशी अर्की सहित अन्य सदस्यो ने हिस्सा लिया और क्लब के सदस्य डॉक्टर शालेंद्र मिन्हास जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला और डॉक्टर रमन पूरी ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया और डेलेक हॉस्पिटल की ओर से निदेशक श्री दावा फूंकी सहित दस सदस्य ने इस काम को सफल बनाने का काम किया।
रोटरी कल्ब की ओर से प्रधान श्री तेज सिंह जी, सचिव हरि सिंह, डॉक्टर विजय शर्मा , डॉक्टर युगल किशोर डोगरा, श्री विजय जौकरिया, श्री संग्राम गुलेरिया,श्री अजय शर्मा, श्री राकेश शर्मा, श्री मिलाप नेहरिया, मैडम सुमन लूथरा, श्री संजीव मल्होत्रा, श्री अश्वनी कौल श्री विपन कटोच , श्री आर आर राणा जी, श्री प्रेम प्रसाद एडवोकेट श्री राज कुमार अग्रवाल सहित अन्य सदस्यो ने हिस्सा किया क्लब के प्रधान श्री तेज सिंह एवम सचिव हरि सिंह ने आए हुए डाक्टरों सहित सभी रोगियों व सदस्यों का धन्यवाद किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.