केंद्र ने राज्यों को जारी की कोरोना वैक्सीन की नई खेप

0

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी है कि 20.94 लाख से अधिक कोविशील्ड और कोवाक्सिन की खुराकें राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जारी की है। इससे पहले सोमवार को नौ लाख से अधिक खुराकों की खेप जारी की गई थी।

मंत्रालय ने बताया कि जनवरी से जुलाई माह के लिए फॉर्मा कंपनियों से हुए करार के अधीन इन खेप को भेजा जा रहा है। जबकि अगस्त से दिसंबर के लिए हुए करार के तहत अभी खेप मिलना बाकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 47.42 करोड़ से अधिक टीकाकरण हो चुका है।

इनमें से 10.43 करोड़ से अधिक लोग दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुके हैं। अगर देश की कुल आबादी से इसकी तुलना करें तो करीब आठ फीसदी लोगों का टीकाकरण हुआ है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि अब तक राज्यों को 49.85 करोड़ से अधिक वैक्सीन भेजी गई हैं जिनमें से 47.52 करोड़ से अधिक खर्च हो चुकी हैं। राज्यों के पास अभी भी 2.75 करोड़ का स्टॉक उपलब्ध है।

मंत्रालय का कहना है कि 20,94,890 खुराक की नई खेप जारी की है। उधर कोविन वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले एक दिन में टीकाकरण को लेकर बड़ा उछाल देखने को मिला है।

बीते सोमवार को देश भर में 60 लाख से भी अधिक लोगों ने वैक्सीन लिया है जोकि 26 और 31 जुलाई के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। 26 जुलाई को 68 और 31 जुलाई को 62 लाख से भी अधिक टीकाकरण हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.