चौधरी नन्द लाल जी के निधन पर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जताया गहरा शोक

0

चौधरी नन्द लाल जी के निधन पर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जताया गहरा शोक

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR, Mob : 9817 999992

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रांम पंचायत हन्गलो से सम्बन्ध रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता , पूर्व में हिमाचल प्रदेश ओ वी सी कमिशन के सदस्य रहे चौधरी नन्द लाल जी के निधन पर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

पूर्व विधायक ने कहा कि पंचायत प्रधान से लेकर मण्डल , जिला व प्रदेश स्तर तक भाजपा में विभिन्न पदों पर चौधरी नन्द लाल जी ने बतौर कर्मठ , कर्म शील एवं निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में ईमानदारी के साथ अपनी बखूबी जिम्मेवारी निभाई । इन्होंने हमेशा गलत को गलत ठहरा कर जो ठीक लगा उसका साथ दिया ।

पूर्व विधायक ने कहा पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में ओ वी सी समुदाय को बडे पैमाने पर भाजपा के साथ जोडने में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता ।

पूर्व विधायक ने कहा कुल मिलाकर चौधरी नन्द जी की कमी पार्टी ,परिवार व समाज को सदैव खलती रहगी ।  सर्वशक्तिमान प्रभु से यही प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोक संतप्त परिवार को इस सदमे को सहन करने की ताकत प्रदान करे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.