चेयरमैन श्री के.जी. बुटेल व श्री रमेश भाऊ जी-पूर्व चेयरमैन पंचायत समिति पंचरुखी वाली न्यूज़ के संदर्भ में डॉक्टर लेखराज शर्मा के अमूल्य संवाद

0

राजेश जी,

श्री रमेश भाऊ जी की बातें न केवल सच्चाई को छूती हैं, बल्कि दिलों को भी गहराई से प्रभावित करती हैं। रमेश भाऊ जी को अक्सर अक्षर मरांडा में डॉक्टर साहब जी के साथ देखा जाता था, क्योंकि वे न केवल एक पत्रकार हैं बल्कि एक समर्पित समाजसेवी भी हैं। मेरा स्वयं का क्लीनिक भी मरांडा में था, इसलिए डॉक्टर साहब से मिलने और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मुझे बार-बार प्राप्त हुआ।

RAMESH BHAU
CHIEF EDITOR

मैं रमेश भाऊ जी की बात में एक महत्वपूर्ण तथ्य जोड़ना चाहूंगा। जब डॉक्टर साहब और भाऊ जी दिल्ली में श्री बली राम जी से मिलने गए और अपनी बात रखी, तो उन्होंने पूरी बात ध्यानपूर्वक सुनी, लेकिन तत्काल आर्थिक सहयोग नहीं दिया। वे इतने सजग थे कि वास्तविक कार्य को प्रत्यक्ष देखने के बाद ही सहयोग प्रदान करते थे, क्योंकि पहले कई लोग उन्हें धोखा दे चुके थे। जहां तक मुझे स्मरण है, उन्होंने अनन्त राम ब्लॉक का निर्माण करवाया था। इस विषय की अधिक जानकारी रमेश भाऊ जी के पास होगी।

इन सब बातों के अलावा, मैं हाल ही में आंख की तकलीफ के कारण अस्पताल गया और वहां जाकर मुझे गहरा दुःख हुआ कि अस्पताल परिसर में डॉक्टर शिव कुमार जी की कोई मूर्ति स्थापित नहीं देखी। मैंने आशा की थी कि इस महान समाजसेवी की आदमकद मूर्ति अस्पताल में अवश्य स्थापित होगी।

डॉक्टर शिव कुमार जी का योगदान अविस्मरणीय है। उनकी सेवा और समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी कीर्ति सदियों तक जनमानस में जीवित रहेगी। जैसा कि आप भी लिखते हैं – “जब तक सूरज चांद रहेगा, डॉक्टर शिव जी का नाम रहेगा।”

अतः मैं माननीय अध्यक्ष के.जी. बुटेल जी से विनम्र आग्रह करता हूं कि दिवंगत डॉक्टर शिव कुमार जी की आदमकद मूर्ति अस्पताल परिसर में शीघ्र स्थापित करने की कृपा करें। यह उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

पुण्यात्मा को मेरा सादर नमन वंदन

सादर

डॉक्टर लेखराज शर्मा, चौकी खलेट, पालमपुर।

Leave A Reply