चेयरमैन श्री के.जी. बुटेल व श्री रमेश भाऊ जी-पूर्व चेयरमैन पंचायत समिति पंचरुखी वाली न्यूज़ के संदर्भ में डॉक्टर लेखराज शर्मा के अमूल्य संवाद
राजेश जी,
श्री रमेश भाऊ जी की बातें न केवल सच्चाई को छूती हैं, बल्कि दिलों को भी गहराई से प्रभावित करती हैं। रमेश भाऊ जी को अक्सर अक्षर मरांडा में डॉक्टर साहब जी के साथ देखा जाता था, क्योंकि वे न केवल एक पत्रकार हैं बल्कि एक समर्पित समाजसेवी भी हैं। मेरा स्वयं का क्लीनिक भी मरांडा में था, इसलिए डॉक्टर साहब से मिलने और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मुझे बार-बार प्राप्त हुआ।

CHIEF EDITOR