डॉ. शिव की प्रतिमा स्थापित करने की पहल पर मुहर लगाई चैतन्य चैरिटेबल ट्रस्ट चंडीगढ़ ने, चेयरमैन गोपाल सिंह राजपूत भी हैं डॉ शिव से प्रभावित

0

CHANDIGARH

Vishal Rana

चैतन्य चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री गोपाल सिंह राजपूत ने मीडिया को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संबंधित संस्था से आग्रह किया है कि पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन डॉ शिवकुमार जी की प्रतिमाएं रोटरी क्लब पालमपुर और रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा में जल्द स्थापित की जाएं।
उन्होंने कहा कि ध्यान देने योग्य बात है कि डॉ शिवकुमार ने एक-एक पैसा लोगों से इकट्ठा करके रोटरी आई हॉस्पिटल और रोटरी क्लब पालमपुर का निर्माण करवाया था, एक नई सोच को लेकर।

श्री गोपाल सिंह राजपूत ने कहा कि इतना ही नहीं उन्होंने मंदबुद्धि बच्चों, वृद्धों और महिलाओं के उत्थान के लिए भी साहसिकऔर अनुकरणीय कार्य किया।
उन्होंने रोटरी संस्था को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया। उनके एहसानों का बदला समाज कभी चुका नहीं पाएगा।
इसलिए चैतन्य चैरिटेबल ट्रस्ट चंडीगढ़ फाउंडेशन जो डॉ शिव की विचारधारा से प्रभावित है, से यह आग्रह करता है कि जल्द उनकी प्रतिमा स्थापित करके डॉ शिवकुमार जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें यह सम्मान दिया जाए जिसके वोह हकदार हैं।

Leave A Reply