नेशनल चैंपियनशिप में रजत व कांस्य पदक झटकने वाली बेटियों को भुंतर सुधार समिति ने किया सम्मानित
भुंतर
सुंदरनगर में नेशनल स्टूडेंट गेम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कुल्लू की बेटियों ने अच्छा प्रदर्शन किया । कुल्लू के एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट के बच्चों ने एक बार फिर नेशनल लेवल पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है । वॉलीबॉल में महिला वर्ग में दीपा व विना विनर रही। एथलेटिक्स में 200 मीटर दौड़ में माया दुग्गल सेकिंड तो विना थर्ड पोजीशन पर रही। इसी प्रकार कुल्लू जिला से संबंध रखने बाली तानियां, संजना,किरण व माया ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । इन बेटियों ने एक रजत व तीन कांस्य पदक झटक कर कुल्लू का नाम प्रदेश भर में रोशन किया । भुंतर सुधार समिति ने होनहार बेटियों को प्रोत्साहित करने का एक छोटा सा प्रयास शुरु किया है। इसी के चलते सुधार समिति ने आईटीआई शमशी में एक सम्मानित समारोह का आयोजन किया जिसमें नेशनल खेल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली इन बेटियों को टोपी और मफलर पहनाकर सम्मानित किया गया । वहीं इन बेटियों के कोच रणवीर ठाकुर को भी सम्मानित किया । भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप व मुख्य संरक्षक पीडी आजाद सहित उपस्थित सदस्यों का कहना है कि आज बेटियां हर जगह अपनी काबलियत के दम पर आगे बढ़ रही है । जो हम सभी के लिए बड़ी खुशी और गौरव की बात हैं । भुंतर सुधार समिति ने बेटियों की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई भी दी । इस मौके पर भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, मुख्य संरक्षक पीडी आजाद, उपाध्यक्ष मुनीश कौंडल, सलाहकार दीप लखन पाल, नीना घई, नीलम घई, रविंद्रा डोगरा आदि मौजूद रहे ।