NKSD चांद पब्लिक स्कूल घुग्गर, पालमपुर के मेधावी विद्यार्थियों को सरकार ने दिए 12 फ्री स्मार्टमोबाईल

0
SANSAR SHARMA
की रिपोर्ट

एनकेएसडी चांद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुग्गऱ पालमपुर में सरकार द्वारा मैट्रिक और टेन प्लस टू के मेधावी विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में सहायता देने हेतु फ्री स्मार्ट फोन आवंटित किए गए।

यह स्मार्टफोन उन बच्चों को दिए गए हैं जिनके अंक 90% से अधिक आए हैं ।

उनकी योग्यता को और अधिक निखारने हेतु ही प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के उत्थान हेतु यह योजना आरंभ की हुई है ।

सरकार ने चांद पब्लिक स्कूल के कुल 12 बच्चों को चुना था।

इस मौके पर बोलते हुए स्कूल के प्रिंसिपल श्री विनीत शर्मा ने बच्चों को फ्री स्माटफोन प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उल्लेखनीय है कि चांद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिछले कई वर्षों से बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण हेतु कृतसंकल्प रहा है ।

आज यहां से पास आउट होकर गए बच्चे देश में कई महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सफलता के झंडे गाढ़ चुके हैं ।

विनीत शर्मा ने कहा कि यह हमारे स्कूल किले के लिए गर्व का विषय है कि सरकार ने उनके स्कूल के 12 बच्चों को इस स्कीम के तहत लाकर उनका हौसला बढ़ाया है ।

श्री विनीत शर्मा ने उम्मीद जाहिर की कि भविष्य में चांद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी और अधिक मेहनत करेंगे तथा सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठाने में असमर्थ रहेंगे ।

उन्होंने मेधावी बच्चों के अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.