जिला कांगड़ा वूशू प्रतियोगिता में तालु एवेण्ट में शाश्वत नाग ने किया स्वर्ण पदक हासिल

रोटरी आई हॉस्पिटल मरांडा के एमडी राघव शर्मा मौजूद रहे

0

जिला कांगड़ा वूशू प्रतियोगिता में तालु एवेण्ट में शाश्वत नाग ने किया स्वर्ण पदक हासिल

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : B.K. SOOD, S.E. 
0 6 और 07 फरवरी को  पालमपुर के  NKSD चांद पब्लिक स्कूल घुघर में  जिला स्तरीय वूशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमें रोटरी आई हॉस्पिटल मरांडा के एमडी राघव शर्मा जी और मुख्य अतिथि मौजूद रहे|  उन्होंने बच्चों के खेल प्रदर्शन को देखकर के सराहना की  और भविष्य में इसी तरह से खेल से जुड़े रहने और नशे से दूर रहने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया ।इस अवसर पर जिला कांगड़ा  वूशु एसोसिएशन के सह सचिव एवं कोच संजय कुमार  प्रैस सचिब शास्वत  नाग भी उनके साथ मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न वर्गों में मेडल हासिल किए जिसमें शुभम ने गोल्ड अर्जुन ठाकुर गोल्ड, सागर गोल्ड, सुरेश शर्मा ने गोल्ड, सागर गोल्ड, नवीन गोल्ड राहुल राणा और रजनीश कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं पर अतुल पट्टी सिल्वर अमृतपाल सिंह सिल्वर सुजल हाल सिल्वर मोहित कुमार सिल्वर अमन राणा सिल्वर और मुकेश कुमार कांस्य,अमन राना और केशव कटोच ने  कांस्य प्राप्त किया। तालू प्रतिस्पर्धा मे शाश्वत नाग ने  गोल्ड हासिल कर  राज्य स्तरीय प्रतियोगता  जो की 13/14  को मंडी मे होने जा रहि  हे  उसमें अपना स्थान बनाया ।

जज की भूमिका मे संजय कुमार  रमणदीप    दीवयांश  और  हर्ष ने  मुख्य भूमिका निभाई ।
इस प्रतियोगिता का समापन समारोह में चांद पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विनीत  शर्मा  ब जिला संघ प्रधान भी उपस्थित रहे  ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.