*भारत को जानो प्रतियोगिता में चांद पब्लिक स्कूल और सेंट पॉल्स स्कूल की टीमें रहीं प्रथम*
बच्चे जागरूक व जिम्मेदार नागरिक बनकर देश सेवा में रहे अग्रसर: मनोज कंवर भारत विकास परिषद पालमपुर ने करवाई प्रतियोगिता
भारत को जानो प्रतियोगिता में चांद पब्लिक स्कूल और सेंट पॉल्स स्कूल की टीमें प्रथम
बच्चे जागरूक व जिम्मेदार नागरिक बनकर देश सेवा में रहे अग्रसर: मनोज कंवर
भारत विकास परिषद पालमपुर ने करवाई प्रतियोगिता
पालमपुर
भारत विकास परिषद पालमपुर शाखा ने शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन न्यूगल पब्लिक स्कूल विन्द्रावन में किया जिसमें नौ स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में चांद पब्लिक स्कूल घुग्गर व कनिष्ठ वर्ग में सेंट पब्लिक स्कूल पालमपुर की टीमें प्रथम रहीं। वरिष्ठ वर्ग में डी ए वी पालमपुर द्वितीय व सेंट पॉल तृतीय रहे जबकि कनिष्ठ वर्ग में अनुराधा पब्लिक स्कूल मारन्डा द्वितीय व डीएवी तृतीय रहे।
इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि के रूप भारतीय जीवन बीमा के वरिष्ठ विकास अधिकारी एवं समाजसेवी मनोज कुंवर रहे। उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा स्कूली बच्चों के बौद्धिक विकास के संवर्धन के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बच्चों से जागरूक व जिम्मेदार नागरिक बनकर देश सेवा के लिये त्तपर रहने का आह्वान किया।
पालमपुर शाखा के अध्यक्ष नरेंद्र दीक्षित ने बताया कि पालमपुर के करीब बारह विद्यालयों में भारत को जानों लिखित प्रतियोगिता करवाई गई थी जिसमें करीब एक हजार से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में पहले दो स्थानों में रहे बच्चों को आज शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये बुलाया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली टीमें प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगीं।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भारत को जानों पुस्तक में से चुने गए प्रश्नों के आधार पर किया जाता है। कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता के क्विज मास्टर विनोद गुलेरिया रहे जबकि वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता का जिम्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महेश नाग ने संभाला।
कार्यक्रम में न्यूगल पब्लिक स्कूल बिंद्रावन की प्रधानाचार्या असिम अवस्थी, उप-प्रधानाचार्य सतीश शर्मा, भारत विकास परिषद के क्षेत्य सचिव सम्पर्क मनोज रत्न, क्षेत्रीय सचिव सेवा कमल सूद, प्रांतीय सलाहकार जितेंद्र बंटा,प्रांतीय सेवा प्रमुख सुदर्शन वासुदेवा, प्रांतीय सह-सचिव संजय सूद, शाखा सचिव कुशल कटोच, रणदीप सूद, निशी वासुदेवा सहित स्कूल के प्राध्यापक, प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।