जगत मामा राकेश चंदेल आया, जग भलाई के लिए, अपनी टेम्पो ट्रैवलर को बना दिया एम्बुलेंस
ओ केड़ी मड़ी जेड़ी माम्मे ने नहीं चढ़ी...
■ ओ केड़ी मड़ी जेड़ी माम्मे ने नहीं चढ़ी…
● जगत मामा राकेश चंदेल आया,
जग भलाई के लिए
INDIA REPORTER TODAY
PALAMPUR : Dr. K.S. Sharma
लोअर हिमाचल में एक ठेकेदार हैं,राकेश चंदेल। इन्हें जगत मामा का खिताब हासिल है। हर कोई मामा-मामा कहकर इनको अपनी समस्याओं में लपेट ही लेता है। बस माम्मे को कोई काम बताने की देर होती है, मामा सब कामकाज छोड़ कर बंदे की सेवा में तब तक मौजूद रहते हैं,जब तक सामने वाला सुखी न हो जाए। सरकारी कामों समेत प्राइवेट कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग तक हर काम मे चंदेल साहब को महारत हासिल है। लब्बोलुआब यह है कि कामों के ठेके लेने का चस्का कम और लोगों की टेंशन का ठेके उठाने का चस्का ज्यादा है। महामारी से पहले के दौर में मामा के बारे में यह मशहूर है कि माम्मे को कोई भी समस्या बताओ,मामा हाजिर मिलेंगे।
खैर,एक बार फिर माम्मे ने दुलार बांटने शुरू कर दिया है। शुक्रवार को माम्मे ने अपनी एक टेम्पो ट्रैवलर को फैब्रिकेट करके पालमपुर प्रशासन को हैंड ओवर कर दिया। अब यह गाड़ी एम्बुलेंस के रूप में मरीजों की सेवा में 24×7 तैनात रहेगी। माम्मे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह जगत के माम्मे इसलिए हैं कि वह जगत को भी अपना मानते हैं। माम्मे के बारे मशहूर है कि ऐसी कौन सी मड़ी है जो उन्होंने नहीं चढ़ी है… । चंदेल मामा आपको साधुवाद… आपने तो महामारी की मढ़ी पर भी चढ़ाई कर दी। भरोसा है कि इस चढ़ाई के बाद सबको जीत हासिल होगी…
cleahug 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=dkashka.TOP-Pairon-Talle-Part-1-Dual-Audio-Eng-Hindi-720p-Torr