आईटीआई में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर 30 नवम्बर तक स्पॉट राउंड : VIVEK CHANDEL

0

आईटीआई में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर 30 नवम्बर तक स्पॉट राउंड 

तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-2022 के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर 30 नवम्बर तक स्पॉट राउंड करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, प्रशिक्षण महानिदेशालय ने प्रवेश तिथि बढ़ा दी है। इसके चलते अब 30 नवंबर तक प्रवेश लिया जा सकता है। रिक्त सीटों बारे सम्बन्धित संस्थान से व्यक्तिगत रूप में या दूरभाष के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि स्पॉट राउंड में केवल ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं, इसलिए जो अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है वे अपना पंजीकरण ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर कर लें। पंजीकृत अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल से अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालना सुनिश्चित करें।
विवेक चंदेल ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से आवेदन फॉर्म, दस्तावेजों तथा फोटो पहचान का प्रमाण पत्र सहित पहुंचना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों से संस्थान स्तर पर पूर्व निर्धारित नियमों के अंतर्गत प्रवेश हेतु उनके आवेदन फॉर्म दैनिक आधार पर प्रातः 9ः00बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक लिए जाएंगे, इसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। दोपहर 2ः30 बजे से मेरिट अनुसार रिक्त सीटों हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पिछले दिन तैयार की गई मेरिट लिस्ट मान्य नहीं होगी। प्रवेश मिलने की स्थिति में निर्धारित सभी प्रकार के शुल्क और निधि उसी समय जमा करवाने होंगे।
 अजय    सहगल  ( मंडी )

Leave A Reply

Your email address will not be published.